Bijnor Express

ग्रामीण क्षेत्रों की शादियों में हो रहा हैं कोविड नियमों का उल्लंघन

बिजनौर के नूरपुर ग्रामीण क्षेत्रों की शादियो में किया जा रहा है कोविड नियमों का उल्लंघन वहीं नूरपुर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैं पुलिस ने ना फटकार लगाई ओर नाही बारात मे शामिल लोगों को चेतावनी दी है,

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कई पाबंदियां लगाई गई हैं।

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जा रही है। इसके तहत शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों को लेकर गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं।

इसके बाद भी लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है।शहर क्षेत्र के करीबी गाँव दोलतपुर बिल्लोच में कुछ लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर आराम से शादी-विवाह कर रहे हैं।

शुक्रवार देर रात को भी दोलतपुर पुलिस चोकी के सामने से गुजरी बारात में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर बारात चढ़ाई जा रही थी। शादी समारोह के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग सड़क पर नाच रहे थे।

इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। और न ही मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा था।इतना ही नहीं बगल में ही पुलिस चोकी थी फिर भी धूमधाम के साथ बारात निकाली जा रही थी।

लेकिन ना तो थाना चोकी के एसआई ने किसी पक्ष को लोगों को हिदायत दी ओर नाही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों को मना किया। पुलिस के इस रवैये से संक्रमण के फैलने का खतरे बना हुआ है

ग्रामीण क्षेत्रों की शादियों में हो रहा हैं कोविड नियमों का उल्लंघन… आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!