Bijnor Express

जमातियों पर 11000′ का इनाम रखने वालें अज्जू हिंदुस्तानी उनकी बहन के बाद माँ की भी हुईं मौत

उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के हिन्दू युवा वाहिनी के नेता व जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने 18 अप्रैल 2020 को एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था- जमातियों को पकड़वाने पर हिन्दू युवा वाहिनी देगी 11000₹, साजिश के तहत जमाती और रोहिंग्या फैला रहे देश में कोरोना वायरस, इस ब्यान के बाद व चर्चाओं में आ गए थे, दुःख की बात ये है कि इस बयान के कुछ दिन बाद अज्जू हिंदुस्तानी और उनकी बहन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए और 30 जुलाई को कोरोना से अज्जू और उनकी बहन दोनो की मौत हो गई थी, सिलसिला यहीं नही रुका, कल कोरोना वायरस से पीड़ित इनकी मां का भी निधन हो गया हैं,

यह वहीं अज्जू हिंदुस्तानी ने जिन्होने अप्रैल में तब्लीगी जमातियों को कोरोना वायरस फैलाने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया था, योगी के हनुमान के लिए पहचानें जानें वालें अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा था कि कोरोना के विभीषिका से जूझते उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक दोषी तबलीगी जमात और उससे जुड़े हुए लोग हैं, बस्ती मंडल में भी कोरोना वायरस फैलने का प्रमुख कारण जमात और उससे जुड़े लोग ही हैं, जिन्होंने लाखों की आबादी को खतरे में डाल दिया है और विकास को रोकने का काम किया हैं, इन देशद्रोहियों पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाही की जानी चाहिये,

अज्जू हिंदू मुस्लिमों के बीच नफरत की राजनीति को बढाने वाले बयान देते रहते थे अज्जू हिंदुस्तानी ने योगी सरकार से यह भी मांग की थी कि पिछले 10 वर्षों में जितने भी नई मस्जिदें, मदरसे, और मजारें बनी है उनकी विधिवत जांच कराई जाए कि उनका संचालन किसके हाथों में है उसके जमीनों का मालिकाना हक, उसका स्टैंप और नक्शा वैध रूप से है कि नहीं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!