Bijnor Express

बिजनौर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान जारी सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

◾जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को निष्पक्ष कराए जाने की मांग की

◾जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर खींचतान ।

बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वोटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने भाजपा पर सदस्यों का उत्पीड़न करने और जबरदस्ती वोटों को अपने पाले में करने के लिए पुलिस और प्रशासन की सांठगांठ का आरोप लगाया है।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल ने रालोद और भीम आर्मी के नेताओं के साथ मिलकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव को निष्पक्ष कराए जाने की मांग की है और पंचायत सदस्यों पर किए जा रहे उत्पीड़न को रोके जाने की मांग की है।

Reported By : तुषार वर्मा |बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 15, 2021

मंगलवार को राशिद हुसैन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मे विधायक नईम उल हसन, पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, रालोद जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह देशवाल, पूर्व सांसद मुंशी रामपाल, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव, भीम आर्मी के मंडल प्रभारी शमशाद सैफी, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र फौजी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रफी सैफ़ी, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह, जीशान आलम एडवोकेट आदि की मौजूदगी में यह प्रतिनिधिमंडल सर्वप्रथम जिला अधिकारी उमेश मिश्रा से मिला और उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा पुलिस की सांठगांठ से जिला पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है ताकि वो उनके पाले में जा सके।

एक घटना का जिक्र करते हुए अवगत कराया कि एक जिला पंचायत सदस्यों को इतना टॉर्चर किया गया की रात में पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरी रात थाने में बैठाया रखा। इसके अलावा मंडावली कोतवाली देहात और बढ़ापुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्यों पर पुलिस लगातार दबाव बना रही है। ताकि दबाव में आकर यह पंचायत सदस्य भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर दें

विपक्ष के इस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराया जाए और इस तरीके की कार्रवाई बिल्कुल ना की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास संख्या नहीं है, और भाजपा प्रत्याशी पुलिस और प्रशासन जबरन पंचायत सदस्यों का हरण करके चुनाव जीतना चाह रहे हैं जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है

दोनों ही अधिकारियों ने इस पर आश्वासन देते हुए कहा है कि ऐसी कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी जिससे कि चुनाव प्रभावित हो सके। चुनाव को पूर्णता निष्पक्ष कराया जाएगा। किसी भी सदस्य को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है प्रशासन की पहली प्राथमिकता सदस्यों की सुरक्षा है

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!