जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों की कोरोना 19 के संक्रमण से समुचित सुरक्षा तथा संक्रमित पाए जाने पर उन्हें विशेष आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की दृष्टि से ऑपरेशन सीनियर सिटीजन कार्यक्रम प्रारंभ
जिलाधिकारी रामाकांत पांडे ने बताया कि जिला बिजनौर में 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों की कोरोना 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए तथा उन्हें विशेष आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की दृष्टि से ऑपरेशन सीनियर सिटीजन कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय उच्च अधिकारियों पर आधारित गठित समिति द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सीनियर सिटीजन का उद्देश्य यह है कि चुंकि कॉविड 19 से संक्रमित होने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में ही मृत्यु दर अधिक होती है और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से बचने के लिए अनुभव के आधार पर जो तरीका उचित पाया गया, वह यह है कि इस आयु वर्ग के संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र अति शीघ्र पहचान हो जाए तथा उनको तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित आधारित गठित समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला बिजनौर में ऑपरेशन सीनियर सिटीजन के नाम से एक कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया जाए। उन्होंने जनसामान्य का आह्वान किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति पुरुष अथवा महिला जिनकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा है और उन में कोरोना संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी पहले से है या अभी शुरू हुई है तो उनके संबंध में सूचना तत्काल कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कॉविड 19 कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01342 202031 पर उपलब्ध कराएं, जिसमें संबंधित व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम, निवास स्थान का पता एवं मोबाइल नंबर सहित सूचना भी शामिल हो। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सर्वे/सर्विलांस टीम के माध्यम से संबंधित व्यक्ति से संपर्क करने की व्यवस्था कराई जाएगी और उनका थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर जांच, एंटीजन टेस्ट और RTPCR जांच आवश्यकता अनुसार कराते हुए उन्हें यथाशीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी श्री पांडे ने यह भी बताया कि इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल रूम में इस प्रकार की प्राप्त सूचना के लिए अलग से एक रजिस्टर रखा जाएगा तथा उक्त प्रकरण में की गई कार्यवाही तथा उसके परिणाम की सूचना का अंकन रजिस्टर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम सप्ताह में प्रतिदिन तथा 24 घंटे कार्यरत रहेगा, सामान्य तौर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जो व्यवस्था की गई है उनके अतिरिक्त सीनियर सिटीजंस के लिए ऑपरेशन सीनियर सिटीजन कार्यक्रम के माध्यम से यह व्यवस्था की जाएंगी। इसका उद्देश्य सीनियर सिटीजंस को कोरोना संक्रमण से बचाना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा तत्कालिक रूप से उपलब्ध कराना है ताकि इस प्रकार होने वाली मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में अपेक्षित कमी लाई जा सके।
बिजनौर के नूरपुर में मंगलवार दोपहर शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क…
🔸शादी में गया था परिवार, पीछे से घर में लगी आग,सब जलकर हुआ खाक बिजनौर…
बिजनौर के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। खबर…
बिजनौर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर 15 दिन…
बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव महबुल्लापुर ढाकी में घरों के आगे कूड़ा लगाने को…
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया साहनपुर बिजली घर पर दिया धरभारतीय किसान…