बिजनौर जिले में कोरोना एन्टीजन टैस्ट और डोर टू डोर किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्य की प्रगति मानक के अनुरूप न पाए जाने पर असंतोष, मानक के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश, जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए कम से कम 30 बेड वाला लेविल-2 अस्पताल स्थापित करना करें सुनिश्चित, शहर व गांव में सफाई कार्यक्रम जारी रखने के निर्देश:- वीरेन्द्र सिंह, आयुक्त मुरादाबाद
बिजनौर न्यूज़:- नोडल अधिकारी जिला बिजनौर वीरेन्द्र सिंह, आयुक्त मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद ने जिले में एन्टीजन टैस्ट और डोर टू डोर किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्य की प्रगति मानक के अनुरूप न पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त कार्याें की प्रगति को मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करें तथा जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए कम से कम 30 बेड वाला लेविल-2 अस्पताल स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना के केस चिंता का विषय है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अधिकारी सजग और सर्तक हो कर उक्त वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि मा0मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले पटरी दुकानदारों को दस हजार रूपय का ऋण उपलब्ध कराए जाने वाले कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और जो पटरी दुकानदार ऋण लेने के इच्छुक हों तो उनको सहयोग प्रदान कराएं।
आयुक्त, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद श्री सिंह अपरान्ह 1ः00 बजे विकास भवन के सभागार में चिन्हित विभागीय अधिकारियो के आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ पूर्ण गुणवत्ता के साथ आम नागरिकों को पहुँचे ताकि उनको राहत प्राप्त हो। उन्होंने पटरी दुकानदारों को रोजगार के लिए शासन द्वारा रू 10 हजार ऋण उपलब्ध कराए जाने संबंधी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि जिले में नगर विकास द्वारा संचालित इस योजना को गंभीरता और निष्ठापूर्वक संचालित नहीं किया जा रहा है और न ही पॉलिथिन/प्लास्टिक बैग उन्मूलन कार्यक्रम को मानक के अनुरूप संचालित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने उक्त कार्य पर अंसतोष व्यक्त करते हुए सभी नगर निकाय अधिकारियों को कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नियमित रूप से उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए।
सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अग्नि शमन अधिकारी से सामजस्य स्थपित कर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के दौरान फोगिंग, एन्टी लार्वा स्पे्र तथा नालों की शत प्रतिशत रूप से सफाई कराएं और जो भी कर्मचारी अनुपस्थित या लापरवाही करता हुआ पाया जाए, उसके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायें तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी लाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्तिच करने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त मुरादाबाद ने समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड मरीज प्रबंधन तंत्र को सुदृढ़ रखते हुए उसे सुव्यवस्थित रूप से क्रियाशील करें ताकि एक ओर कोविड वायरस के संक्रमण पर कन्ट्रोल स्थापित किया जा सके और दूसरी ओर कोविड वायरस संक्रमित मरीज को आवश्यकता अनुसार अपेक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने एन्टीजन टैस्ट की संख्या को लक्ष्य के सापेक्ष करने और स्टाॅक में कम से कम चार दिन की टैस्ट किट्स उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी अस्पतालों में नियमित एनाउन्समेंट के साथ-साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति एनाउंसमेंट द्वारा जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने मा0 आयुक्त मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्तिच कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, न्यायिक डा0 नितिन मदान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार यादव सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मौजूद थे।
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…