Categories: अफजलगढ़

CO अफजलगढ़ महेश कुमार के प्रयास से बिजनौर पुलिस को मिली कामयाबी,

बिजनोर न्यूज। अफजलगढ़ क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अगवा कर ले जाने पर प्रजापति समाज के संगठन ने किशोरी को बरामद करने के लिए उप जिलाधिकारी धामपुर कार्यालय पर 20 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने के लिए जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन 13 जुलाई को एसडीम धामपुर को सौंपा था जिस पर कार्यवाही जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर किशोरी को शीघ्र बरामद करने की कार्रवाई अमल में लाने की बात कही थी| जिसमें पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने अफजलगढ़ सीओ महेश कुमार को पुलिस टीम का प्रभारी बनाकर पुलिस की टीम गठित कर 1 सप्ताह में किशोरी को बरामद करने के निर्देश दिए थे| जिसमें अफजलगढ़ सीओ महेश कुमार ने 19 जून 2020 को किशोरी के अगवा के प्रकरण को किशोरी को बरामद करने में अहम भूमिका निभाते हुए पुलिस की 3 टीम गठित की और एक टीम मुंबई रवाना कर दूसरी टीम देहरादून रवाना की गई थी

धामपुर उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह के प्रयास ने भी किशोरी बरामद करने में कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई और पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने भी संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि 19 जुलाई से पहले पहले किशोरी बरामद कर ली जाएगी | सीओ महेश कुमार अपने वादे पर खरे उतरे और 18 जुलाई की सुबह मुंबई से किशोरी बरामद कर ली गई| थाना अफजलगढ़ पुलिस की निष्कर्यता के चलते किशोरी को 24 बीतने के बाद भी अफजलगढ़ पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई थी, इसलिए प्रजापति समाज के संगठनों को एसडीएम कार्यालय पर 20 जुलाई को किशोरी की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा था

पुलिस टीम द्वारा अपर्हत एक माह में किशोरी को बरामद मुंबई से किया गया है, सीओ महेश कुमार जी के बतौर | राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार दक्ष ने कहा कि अफजलगढ़ पुलिस की निष्क्रियता के कारण प्रजापति समाज के संगठनों को धरना प्रदर्शन की चेतावनी देनी पड़ी थी यदि पुलिस 24 दिन से पहले ही किशोरी को बरामद कर ली थी तो समाज के संगठन को धरना प्रदर्शन की आवश्यकता ना होती | उन्होंने कहा कि हम और हमारा समाज शासन प्रशासन को धन्यवाद देता है कि पीड़ितों को न्याय शीघ्र दिलाया जाए जिससे पीड़ितों में सरकार और प्रशासन के प्रति संवेदना बनी रहे | उन्होंने कहा कि कुमार विकास मंच के मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह प्रजापति को कहां है कि अब संगठन कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेगा 20 जुलाई को क्योंकि उप जिलाधिकारी धामपुर श्री धीरेंद्र सिंह और सीओ अफजलगढ़ श्री महेश कुमार के प्रयास ने सफलता प्राप्त कर ली है और 18 जुलाई को सुबह मुंबई से किशोरी बरामद कर ली अब हमारा कोई धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं है | हम जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने अपने किए बायदे के एक सप्ताह के अंदर समाज की अपर्हत किशोरी को बरामद कर लिया है | किशोरी ओर पुलिस टीम थाना अफजलगढ़ अभी पहुंची नहीं है |

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

13 hours ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

2 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

2 days ago

देश बेहतरीन शास्त्रीय संगीतकार पार्थो सारथी ने बिजनौर में बच्चों सुर संगीत के गुर सिखाए

बिजनौर के नजीबाबाद सन शाइन पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके की ओर से एक कार्यक्रम…

2 days ago

नजीबाबाद मे फ्री मेडिकल चेक अप का लगाया गया कैंप नजीबाबाद चेयरमेन ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

बिजनौर के नजीबाबाद निवासी मोहम्मद शादाब द्वारा उजाला सिग्नस ब्राइड स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद के सौजन्य से…

2 days ago