Categories: अफजलगढ़

CO अफजलगढ़ महेश कुमार के प्रयास से बिजनौर पुलिस को मिली कामयाबी,

बिजनोर न्यूज। अफजलगढ़ क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अगवा कर ले जाने पर प्रजापति समाज के संगठन ने किशोरी को बरामद करने के लिए उप जिलाधिकारी धामपुर कार्यालय पर 20 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने के लिए जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन 13 जुलाई को एसडीम धामपुर को सौंपा था जिस पर कार्यवाही जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर किशोरी को शीघ्र बरामद करने की कार्रवाई अमल में लाने की बात कही थी| जिसमें पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने अफजलगढ़ सीओ महेश कुमार को पुलिस टीम का प्रभारी बनाकर पुलिस की टीम गठित कर 1 सप्ताह में किशोरी को बरामद करने के निर्देश दिए थे| जिसमें अफजलगढ़ सीओ महेश कुमार ने 19 जून 2020 को किशोरी के अगवा के प्रकरण को किशोरी को बरामद करने में अहम भूमिका निभाते हुए पुलिस की 3 टीम गठित की और एक टीम मुंबई रवाना कर दूसरी टीम देहरादून रवाना की गई थी

धामपुर उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह के प्रयास ने भी किशोरी बरामद करने में कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई और पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने भी संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि 19 जुलाई से पहले पहले किशोरी बरामद कर ली जाएगी | सीओ महेश कुमार अपने वादे पर खरे उतरे और 18 जुलाई की सुबह मुंबई से किशोरी बरामद कर ली गई| थाना अफजलगढ़ पुलिस की निष्कर्यता के चलते किशोरी को 24 बीतने के बाद भी अफजलगढ़ पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई थी, इसलिए प्रजापति समाज के संगठनों को एसडीएम कार्यालय पर 20 जुलाई को किशोरी की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा था

पुलिस टीम द्वारा अपर्हत एक माह में किशोरी को बरामद मुंबई से किया गया है, सीओ महेश कुमार जी के बतौर | राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार दक्ष ने कहा कि अफजलगढ़ पुलिस की निष्क्रियता के कारण प्रजापति समाज के संगठनों को धरना प्रदर्शन की चेतावनी देनी पड़ी थी यदि पुलिस 24 दिन से पहले ही किशोरी को बरामद कर ली थी तो समाज के संगठन को धरना प्रदर्शन की आवश्यकता ना होती | उन्होंने कहा कि हम और हमारा समाज शासन प्रशासन को धन्यवाद देता है कि पीड़ितों को न्याय शीघ्र दिलाया जाए जिससे पीड़ितों में सरकार और प्रशासन के प्रति संवेदना बनी रहे | उन्होंने कहा कि कुमार विकास मंच के मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह प्रजापति को कहां है कि अब संगठन कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेगा 20 जुलाई को क्योंकि उप जिलाधिकारी धामपुर श्री धीरेंद्र सिंह और सीओ अफजलगढ़ श्री महेश कुमार के प्रयास ने सफलता प्राप्त कर ली है और 18 जुलाई को सुबह मुंबई से किशोरी बरामद कर ली अब हमारा कोई धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं है | हम जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने अपने किए बायदे के एक सप्ताह के अंदर समाज की अपर्हत किशोरी को बरामद कर लिया है | किशोरी ओर पुलिस टीम थाना अफजलगढ़ अभी पहुंची नहीं है |

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

आगामी त्यौहारों के दृष्टिकोण सहानपुर पुलिस चौकी पर हुई शांति समिति की बैठक

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…

3 days ago

नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का करवाया इफ़्तार

बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…

3 days ago

खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मिठाई व किराने की दुकानों के लिए सेंपल, मचा हड़कंप

बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…

3 days ago

आगामी त्यौंहारों को मद्देनज़र रखते हुए नहटौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…

6 days ago

पवित्र माह रमज़ान वह होली के पर्व को मद्देनज़र रखते हुए अफजलगढ़ कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक

🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें।‌ क्षेत्र में…

6 days ago

बिजनौर बेल्जियम की मजबूत होती दोस्ती राजकुमारी एस्ट्रिड का 750 करोड़ का निवेश

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…

1 week ago