🔹जिला अस्पताल दौर पर पहूंचे डीएम बोले सब कुछ समान्य स्थिति में,
Bijnor: उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लाख दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। मरीजों के परिजनों का साफ तौर से आरोप है कि ना तो यहां कोई मेडिकल स्टाफ है ना तो कोई ऑक्सीजन की सुविधा है
साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी किसी को कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन लगातार अपने मरीजों को बचाने के लिए अस्पताल के अंदर खुद ही काम कर रहे हैं।
बिजनौर जिला अस्पताल के एल 2 वार्ड में कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है लेकिन समय से ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं न मिलने के कारण मरीजों और उनके परिजनों का हाल बेहाल है
बिजनौर के डीएम रमाकांत पांडे व सीएमओ विजय कुमार यादव इन तस्वीरों को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थें, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद बिजनौर डीएम श्रीमान रमाकांत पांडे द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और उनहो मिडिया से बात करते हुए सब कुछ समान्य स्थिति में बताया,
परिजनों की मानें तो अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर है ना ही कोई सुविधा है। कल रात से एडमिट मरीजों को देखने के लिए कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं है। इसके बावजूद मरीज के परिजन खुद ही मरीजों को बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं
अगर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बात की जाए तो स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से फेल दिखाई दे रहा है। मरीजों के परिजनों का साफ तौर से आरोप है कि किसी भी मरीज को कोई भी इलाज नहीं मिल रहा है। मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में रोने और गिड़गिड़ाने को मजबूर हैं लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा उनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है।
आला अफसरों से भी मीडिया द्वारा पता किए जाने पर ना तो फोन उठाए जा रहे हैं ना तो सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई बाईट डालवाई जा रही है। इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है की प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भले ही लाख दावे करें लेकिन यह सब दावे निराधार साबित हो रहे। ऐसे में लगातार जनपद में कोरोना मरीजों की मौत का मामला भी बढ़ता जा रहा है
मुख्यमंत्री के दावे फेल, अस्पताल में नहीं मिल रहा लोगों को इलाज, मरीज तोड़ रहे दम.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…