मुरादाबाद-नजीबाबाद रेलखंड में गाड़ी संख्या 15001 एवं गाड़ी संख्या 12318 में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान बिना टिकट अनधिकृत वेंडर तथा अनियमित यात्रा करते हुए कुल 163 केस पकड़े गए। जिनसे ₹78,690/- जुर्माना वसूला गया।
आपको बता दे मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नंदन व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ( कोचिंग ) श्री सुधीर सिंह के कुशल निर्देशन में मुरादाबाद मण्डल में चलाए जा रहे विशेष टिकट चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09/5 / 23 को सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) श्री नरेश सिंह और मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री जोगिंदर पाल सिंह के पर्यवेक्षण में नजीबाबाद में आज गाड़ी संख्या 15001 ( मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस) व गाड़ी संख्या 12318 ( अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस) में मुरादाबाद – नजीबाबाद -मुरादाबाद के मध्य विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस चैकिंग अभियान में श्रीमती प्राची, श्रीमती संगीता, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती शशिवाला व श्री देवेंद्र कपूर शामिल रहे साथ ही रेल सुरक्षा बल में श्रीमती टीटू राणा, श्री पप्पू राम मीना व अजायब सिंह मीना शामिल थे। मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नंदन ने बताया कि असर टिकट चैकिंग अभियान अनियमित यात्रा को रोकने हेतु नियमित रूप से चलाए जाएंगे। बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक बुराई है। यात्री सही एवं उपयुक्त टिकट लेकर ही यात्रा करें।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…