बिजनौर की चांदपुर तहसील के गांव वाजिदपुर के दर्जनों ग्रामीण राशन डीलर के खिलाफ बैठे धरने पर, धरने पर बैठे ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन कम देने सहित अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक राशन डीलर के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीण तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गए।
धरना प्रदर्श पर पहुची एसडीएम रितु रानी के जांच के बाद कार्यवाही के आस्वासन के बाद ग्रामीणों का धरना हुआ समाप्त, ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का राशन डीलर 4 किलो गेहूं देता है और लोगों से अभद्र व्यवहार करता है
उन्होंने बताया कि गांव में राशन डीलर राजवती देवी है जो 35 वर्षों से राशन डीलर के पद पर तैनात हैं, जो एक अनपढ़ महिला है, परंतु राजवती के स्थान पर उसके नौजवान पुत्र या पुत्री राशन का वितरण करते हैं जो अपनी इच्छा अनुसार राशन देते हैं तथा स्वयं डीलर राजवती और मृतक मां रामकली कमलेश इसके परिवार के हैं जो अंतोदय कार्ड का लाभ ले रहे हैं,
ग्रामीणों को राशन कम देने का आरोप लगाया है ग्राम वासियों ने पूर्व में भी अन्य शिकायत पत्र उक्त राशन डीलर के विरुद्ध दिया था जिसके अनुपालन में उत्तराखंड डीलर के विरुद्ध शिकायतों को सही पाया गया तथा 3 माह तक निलंबित रहा जिस कारण वह ग्राम वालों से रंजिश रखने लगा और आए दिन गांव वालों को कम राशन देना वह अभद्र व्यवहार कर धमकी देता है जिस के संबंध में कई वीडियो राशन की अभद्रता करने करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हैं
परंतु राशन डीलर के हौसले बुलंद हैं खाद विभाग के समस्त अधिकारी डीलर को सपोर्ट करते हैं जो किसी प्रार्थना पत्र पर जांच करने नहीं जाते हैं प्रार्थी करण परेशान है राशन डीलर के स्थान पर अन्य राशन डीलर की नियुक्ति चाहते हैं। वही धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से एसडीएम रितु रानी ने मिलकर राशन डीलर के मामले में जांच कराकर कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ
चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफताब आलम की यह रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…