Categories: चांदपुर

ग्रामीणों ने लगाया राशन डीलर पर राशन कम देने का आरोप

बिजनौर की चांदपुर तहसील के गांव वाजिदपुर के दर्जनों ग्रामीण राशन डीलर के खिलाफ बैठे धरने पर, धरने पर बैठे ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन कम देने सहित अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक राशन डीलर के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीण तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गए।

धरना प्रदर्श पर पहुची एसडीएम रितु रानी के जांच के बाद कार्यवाही के आस्वासन के बाद ग्रामीणों का धरना हुआ समाप्त, ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का राशन डीलर 4 किलो गेहूं देता है और लोगों से अभद्र व्यवहार करता है

उन्होंने बताया कि गांव में राशन डीलर राजवती देवी है जो 35 वर्षों से राशन डीलर के पद पर तैनात हैं, जो एक अनपढ़ महिला है, परंतु राजवती के स्थान पर उसके नौजवान पुत्र या पुत्री राशन का वितरण करते हैं जो अपनी इच्छा अनुसार राशन देते हैं तथा स्वयं डीलर राजवती और मृतक मां रामकली कमलेश इसके परिवार के हैं जो अंतोदय कार्ड का लाभ ले रहे हैं,

ग्रामीणों को राशन कम देने का आरोप लगाया है ग्राम वासियों ने पूर्व में भी अन्य शिकायत पत्र उक्त राशन डीलर के विरुद्ध दिया था जिसके अनुपालन में उत्तराखंड डीलर के विरुद्ध शिकायतों को सही पाया गया तथा 3 माह तक निलंबित रहा जिस कारण वह ग्राम वालों से रंजिश रखने लगा और आए दिन गांव वालों को कम राशन देना वह अभद्र व्यवहार कर धमकी देता है जिस के संबंध में कई वीडियो राशन की अभद्रता करने करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हैं

परंतु राशन डीलर के हौसले बुलंद हैं खाद विभाग के समस्त अधिकारी डीलर को सपोर्ट करते हैं जो किसी प्रार्थना पत्र पर जांच करने नहीं जाते हैं प्रार्थी करण परेशान है राशन डीलर के स्थान पर अन्य राशन डीलर की नियुक्ति चाहते हैं। वही धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से एसडीएम रितु रानी ने मिलकर राशन डीलर के मामले में जांच कराकर कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ

चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफताब आलम की यह रिपोर्ट।

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago