Bijnor: बढती भीषण गर्मी के बीच चरमराई विद्युत व्यवस्था से एक तरफ जहां ग्रामीण परेशान है वही विद्युत विभाग के अधिकारी भी लगातार सीधे साधे लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं चांदपुर क्षेत्र के लुहारपुरा फिटर क्षेत्र के गांव सकतलपुर मिलक में सोरन सिंह नामक एक व्यक्ति का घरेलू विद्युत कनेक्शन है आंधी तूफान के बीच टूटे विद्युत पोल के कारण सोरन सिंह के घर में बिजली नहीं पहुंच पा रही थी
जिसकी शिकायत सोरन सिंह ने क्षेत्रीय जेई शक्ति सिंह से शिकायत पर निस्तारण करने की जगह पीड़ित सोरन सिंह से ही 3 हजार की डिमांड की सोरन सिंह ने जैसे तैसे करके जई साहब को 3 हजार रुपये दिए लेकिन फिर भी जई शक्ति सिंह ने समस्या का समाधान नहीं कराया, आखिर में हारे थके पीड़ित सोरन सिंह ने पड़ोसी चाचा के घर से जरनैटर का कनेक्शन लिया और घर में विद्युत सुचारु कर ली इस बीच गांव में विद्युत चोरी चैकिंग करने गए जेई शक्ति सिंह ने पीड़ित सोरन सिंह पर विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए लाइन काट दी और एफआईआर दर्ज कर दी,
पीड़ित ने अपने तीन हजार रुपये वापस मांगे तो जई ने नाराज होकर पीड़ित सोरन सिंह पर मुकदमा दर्ज करा दिया, निराश और हताश होकर पीड़ित सोरन सिंह ने जिलाधिकारी और एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। वही गांव की महिलाओं ने बताया कि लाइनमैन बबलू तार जोड़ने के नाम पर 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूली कर रहा है।
वही गाँव की महिला नाजमा ने बताया कि हमारे पास वाली विधुत लाइन पर तीन तार लगे हुवे थे जिसमें एक तार बबलू नाम का लाइनमैन उतारकर ले गया, जो आज तक वहां दूसरा तार नही लगाया गया है। दो तारो में बिजली कभी आती है और कभी नही बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इस सारे प्रकरण की जांच आला अधिकारियों से ग्रामीणों ने कराने की मांग की है।
चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब अलाम की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…