मरीजों को उपलब्ध करा रहें ऑक्सीजन
बिजनौर। कोविड-19 की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रहीं है। इस जानलेवा बीमारी में भी खुद की परवाह किए बिना शमशाद अंसारी लोगों के बीच खड़े है। मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने में लगे हुए है और जिला अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती करवाकर इलाज़ करवा रहें है।
नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी हमेश ही जनता के बीच जुड़े रहते है। कोरोना की दूसरी लहर भयावह है, लेकिन अपनी परवाह किए बिना शमशाद अंसारी लगातार बीमार लोगों की तीमारदारी में लगे हुए है।
अपनी टीम के साथ जिले से बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर घर रहकर इलाज करा रहें मरीजों तक पहुंचा रहें है। प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन न होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल भी भर्ती करवा रहें है।
इसके अलावा शहर में प्रतिदिन सेनेटाइजर भी करवाकर कोरोना से लड़ाई में अपना योगदान दे रहें है। एक साल पहले जब कोरोना के कारण लाउड डाउन लगा था तब भी शमशाद अंसारी ने क्वारेंट लोगों को खाना, रमज़ान के महीने में इफ्तारी और जरूरतमंद लोगों को घर-घर राशन की किट पहुंचाकर बिजनौर की जनता का दिल जीता था।
शमशाद अंसारी ने बताया कि बिजनौर की जनता ने उन्हें अपना सेवक चुना है। सेवक बनकर ही हो काम करते है और मुश्किल हालात में जितनी मदद हो पा रहीं है कर रहें है। लेकिन मरीजों की संख्या इतनी है कि उनके द्वारा की जा रहीं मदद पूरी नहीं हो रहीं,
लेकिन उनका पूरा प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा पाए। इसके अलावा चार टैंकर और चार हाथ वाली मशीनों से शहर में प्रतिदिन सेनेटाइजर कराया जा रहा है।
साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना से लड़ाई और मरीजों की मदद के लिए भी शहरवासियों से अपील की है।
Report By – Bijnor Express