भाजपा महिला मोर्चा ने अपनी साथियों संग बनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

बिजनौर न्यूज़:- बिजनौर के धामपुर में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डा. रश्मि रावल के नेतृत्व में महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान महिलाओं ने कुष्ठ आश्रम, अनाथालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फलों का वितरण कर नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। डा. रश्मि रावल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत दिन दोगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लाभार्थियों से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
आपको बता दें भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां पर महिलाओं ने मरीजों और तीमारदारों को फलों का वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। इससे पहले महिलाओं ने कुष्ठ आश्रम और अनाथालय में पुरुष, महिला और बच्चों को फलों का वितरण कर माननीय नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की। डा. रश्मि रावल ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता 70 स्थानों पर फल वितरण कर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मना रही हैं।उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है और विकास की गंगा बह रही है।

उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा से जुड़े बहनों ने नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर फलों का वितरण कर उनकी लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। उन्होने आशा करते हैं कि भविष्य में माननीय प्रधानमंत्री ओर तरक्की करें। कार्यक्रम की जिला संयोजिका श्रीमती अनीता चौहान ने बताया कि जिले में 70 स्थानों पर बहनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस दौरान महिलाएं फलों का वितरण कर उनकी लंबी आयु की कामना की गई।

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

18 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

19 hours ago