Bijnor Express

बिजनौर जनपदभर में चुनाव जीतने के जश्न में शामिल 62 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

Bijnor: हाल ही में हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद निर्वाचित प्रधान, पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा था। जनपद बिजनौर के अलग अलग क्षेत्रो में जो प्रत्याशी जीते हैं

उनको जिले के प्रशासन द्वारा पहले से ही हिदायत दी गई थी कि कोई भी पंचायती चुनावी जश्न नही मनाएगा और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करेंगे

बावजूद इसके मतगणना के बाद कई गांवों और वार्डो में विजयी हुए प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ढोल नगाड़ों के साथ दर्जनों से ज्यादा समर्थकों के साथ अपनी अपनी जीत का जश्न मनाया

जिसको देखते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए महामारी अधिनियम व धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जिले के कई थाना क्षेत्रों में पंचायती चुनावी जश्न मना रहे विजयी हुए प्रधानों, पंचायत सदस्य और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस मामले में अब तक जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 62 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमे से 40 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी बचे 22 लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं,

बिजनौर में पंचायत चुनाव में हुईं जीत के जश्न में शामिल 62 के खिलाफ मुकदमा दर्ज.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!