Bijnor Express

मिशन शक्ति की श्रृंखला में एक कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टर राखी ने जनहित में कार्य कर रही 9 महिला संगठन को जिलादिकारी महोदय के समक्ष रखा।

मिशन शक्ति कार्यक्रम की श्रृंखला में नजीबाबाद क्षेत्र में एक कार्यक्रम दाना पानी हरिद्वार रोड पर रखा गया जिसका संचालन डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल ने 9 देवियो के शक्ति रूप का उदाहरण देते हुए 9 महिला संगठन जो जनहित में कार्य कर रहे जिला अधिकारी महोदय के समक्ष रखा।

इनमें इनर व्हील क्लब , लॉयनेस क्लब नजीबाबाद , प्रियंवदा गुरुकुल से , इको अवेयरनेस सोसाइटी, क्लाइमेट सेव मूवमेंट , टायक्वोंडो ग्रुप , रेणु राजपूत सिलाई ग्रुप , सखी वेलफेयर सोसाइटी , राधे राधे सोसाइटी शामिल रहे ।

मिस कशिश द्वारा दुर्गा माँ की सुंदर प्रस्तुति , स्वागत गीत गुरुकुल की कन्यायों द्वारा , राजू राजपूत जी द्वारा टीकवनदो का प्रदशन किया गया । अरुण राजप , सुशील , एवं सभी क्लब की पदाधिकारी मौजूद रहे ।

डॉक्टर राखी द्वारा संचालित सखी वेलफेयर सोसाइटी को आजीविका मिशन से जो आर्डर स्कूल ड्रेस बनाने का मिला था उन्होंने उससे पूरा कर के nulm नोडल अधिकारी को सौंपा ।

जिलादिकारी महोदय ने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी , CDO , SDM, BDO,DPO, NRLM DMMU अधिकारी मौजूद रहे । कल विद्यालय से जुड़ी महिला , की NRLMमहिला समूह अरुण राजपूत आदि मौजूद रहे ।

नजीबाबाद से रहमान अल्वी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!