ज्ञात हो कि कल अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट पाॅज़िटिव आई थी जिसके कुछ घंटों के बाद ही अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पाॅज़िटिव आई थी जिसके बाद बाॅलीवूड में सनसनी फैल गई थीं,
वहीं अनुपम खेर परिवार में भी 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅज़िटिव आई यह जानकारी खुद अनुमप खेर ने ट्विटर पर दी है,
मेरे प्यारे दोस्तों! निम्न वर्गीय परिवार से आने के बावजूद मैंने अपने सपनों को हमेशा आसमान के आसपास ही रखा।अब एक नया सपना! अपने डिजिटलप् लेटफ़ॉर्म पर मेरे जीवन की कहानी।ज़रूर देखियेगा।आपके प्यार ने बहुत शक्ति दी है।धन्यवाद!आपका अनुपम।🙏😍https://t.co/qESpl8z92y #KuchBhiHoSaktaHai pic.twitter.com/caKvdLTToP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 7, 2020
लाखों दिलों की धड़कन रेखा का बंगाला भी सील कर दिया हैं जानकारी मिल रहीं हैं कि उनके बंगले का चौकीदार भी कोरोना पाॅजिटिव आया हैं,