भाजपा के बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ नारे की पोल खुल गई हैं: हरीश रावत

▪️देश की जनता अब चाहती है कांग्रेस की सरकार: हरीश रावत

देहरादून। मोदी सरकार गरीब किसानों की उपज को मनमाने ढंग से पूंजीपतियों और बिचौलियों के हाथ बेचने की योजना बना चुकी है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। तमाम छोटे-बड़े उद्योगों से लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। यह बातें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान कही

बीती शाम राजपुर रोड़ स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि देश के करोड़ों किसान मोदी सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे हुए हैं, किसान आंदोलन कर रहा है और रेल रोक रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंखें बंद कर इस कानून को जायज ठहरा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों से किसानों को मिलने वाला न्यूनतम मूल्य समाप्त हो जाएगा। सबके हितों के लिए बनी सस्ते गल्ले की प्रणालि समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग (ठेके पर कृषि) के जरिए किसानों की भूमि बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी। इससे किसान अपनी ही ज़मीन पर मजदूर बनकर रह जायेगा।

हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी और बढ़ती हुई महंगाई कांग्रेस का चुनावी मुद्दा होगा, इन मुद्दों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। जब चुनाव आएगा तो जनता भाजपा से सवाल करेगी और भाजपा जवाब नही दे पाएगी। हरीश रावत ने हाथरस जैसी घटनाओं को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि भाजपा ने हाथरस के मामले को दबाने का काम किया और पीड़ित परिवार के साथ जिस तरह का व्यवहार किया वो बिल्कुल गलत है, इससे यह साबित हुआ कि भाजपा ऐसे मामलो को ढकना चाहती है। जगह-जगह महिलाओ व मासूम बच्चियों के साथ अत्याचार व बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। सरकार को इसके लिए गम्भीर रहकर कड़े कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जैसे एक राष्ट्रीय नेता के साथ सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने जिस तरह दुर्व्यवहार किया उसकी कीमत तो अदा करनी पड़ेगी। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश मे उत्तराखंड ही एक ऐसा राज्य है जहां उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पत्रकार पेंशन खोली है, पत्रकार कल्याण कोष बनाया है, मान्यता समिति खड़ी कर पत्रकारों को मान्यता दी है।

उन्होंने कहा कि वह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर प्रयासरत है, उनकी सरकार बनती है तो उत्तराखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा। पंजाब प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा जुमलेबाज बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ के नारे की पोल खुल चुकी है, भाजपा के पास एक नारा बनाने की मशीन है, ये नारा तो बना देते है लेकिन नारे पर काम नही करते। आगामी बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में बहुमत के साथ कांग्रेस का महागठबंधन जीतेगा। देेेश की जनता अब कांग्रेस की सरकार चाहती है, भाजपा से जनता काफी परेशान है जनता अब कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है। आने वाला समय कांग्रेस होगा।

रिपोर्ट – शाही अराफ़ात सैफ़ी,
नजीबाबाद जनपद बिजनौर
उत्तरप्रदेश

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

1 week ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

1 week ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

1 week ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago