🔹किसान आंदोलनकारियों ने पहला रुझान दे दिया है BJP को कड़ी टक्कर दे रही है, समाजवादी पार्टी
🔹पश्चिमी यूपी में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, किसानों ने अपनी ताकत का एहसास करवाया,
Bijnor update: बिजनौर पंचायत चुनाव में विपक्ष के तालमेल ने बिजेपी उम्मीदवारों दी पटखनी, समाजवादी पार्टी, लोकदल, और किसान संगठन के गठबंधन की शानदार जीत,
बिजनौर में पंचायत चुनाव में भाजपा सबसे निचले पायदान पर 56 पंचायत सीटों में से मात्र 14 सीटों पर ही मिली जीत,
सपा , लोकदल गठबंधन : 24 सीट,
बसपा : 10 सीट ,
भाजपा : 07 सीट ,
निर्दलीय : 15 सीट
बिजनौर की पहली सबसे हाई-प्रोफाइल मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक से शाहनवाज़ राना पत्नी इंतेखाब राना ने रूचि वीरा की पुत्री स्वाति वीरा को 2,456 हराया,
जिला पंचायत चुनाव में बिजनौर के किसानो मजदूरों की आन बान Digamber Singh कि धर्मपत्नी श्रीमती निगम सिंह जी ने प्रचंड जीत दर्ज की जनपद के लोग दिगम्बर सिंह से उम्मीद कर रहे हैं कि अब जल्द ही बिजनौर के ग्रामीण क्षेत्र की दुर्दशा सुधारने में अहम कदम बढ़ाएंगे…
Uttar Pradesh: ताजा मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में सत्ताधारी BJP की हार हो रही है। SP+RLD गठबंधन ने पश्चिमी यूपी में तो सफाया ही कर दिया है। SP+RLD गठबंधन जिला पंचायत की 867 सीटों के साथ नं.1 है। बीजेपी 699 सीटों के साथ दूसरे पर।
खुद प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी को 7 और समाजवादी पार्टी को 15 सीट मिली हैं जिसके बाद भाजपा को पसीने आ गये हैं,
बीजेपी-699
समाजवादी पार्टी-689
बीएसपी-266
कांग्रेस-66
अन्य(निर्दलीय)-637
कुल=2357/3050
©Bijnor Express