Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

Kuwait छोटा सा देश और भारत की सबसे बड़ी मदद, जानकार रह जाओगे हैरान

New Delhi: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे भारत को कुवैत सरकार की बड़ी मदद 100 टन ऑक्सीजन के कंटेनर और 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर और 40 टन चिकित्सा सामग्री कुवैत से भारत के लिए रवाना.. माइ 13 लाख आबादी वाला छोटा सा देश भले हो लेकिन इसे दौलातुल कुवैत यूं ही नहीं कहाँ जाता,

Kuwait City: 3 मई: कुवैत रेड क्रिसेंट सोसाइटी (केआरसीएस) ने सोमवार को अब्दुल्ला अल-मुबारक एयर बेस से उड़ान भरते हुए राहत आपूर्ति की योजना की घोषणा की, जो देश में कोरोनोवायरस हताहतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 40 टन के कार्गो में चिकित्सा सामग्री, दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं

KUNA के एक बयान में, KRCS के महानिदेशक अब्दुलरहमान अल-अउन ने कहा कि मानवीय मिशन भारतीय अस्पतालों को राहत देने के लिए समाज की गतिविधियों का हिस्सा था, कुवैत के अनुकूल देशों के पक्ष में खड़ा था।

कुवैत ने भारत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के तहत पूरी एकजुटता के साथ कहा है, उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि समाज नई दिल्ली के निपटान में सभी संभव चिकित्सा संसाधनों को रखना चाहता था

उन्होंने कहा कि केआरसीएस भारत में कुवैत दूतावास के राज्य और भारतीय रेड क्रॉस के साथ समन्वय करेगा, ताकि कोरोनोवायरस से पीड़ित लोगों के उपचार में राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अस्पतालों में चिकित्सा आपूर्ति तत्काल पहुंचाई जा सके।

उन्होंने अपने सर्वोच्चता अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा द्वारा दिशानिर्देशों के अनुरूप मानवीय भारतीय लोगों को राहत देने के मानवीय प्रयासों में भाग लेने की उत्सुकता की पुष्टि की है,

भारत में कुछ बड़े – लगभग 1.3 बिलियन लोगों की मदद करने के संकल्प की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, भारत में कोरोनावायरस हताहतों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण हम गहराई से चिंतित हैं।
समापन करते हुए, उन्होंने केआरसीएस को हताहत भारतीय लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जो वायरस से पीड़ित थे

आप को बता दें कि कुवैत को विकासशील देश बनाने में भारत ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई आज से 40 वर्ष पहलें कुवैत भारत पर निर्भर था यहां तक कि कुवैत में मुद्रा भी भारतीय हुआ करती थी,

यही वजह है कि कुवैत और भारत के डिप्लोमेटिक रिस्ते बहुत अटूट है कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों को अटूट प्यार वह यहाँ के लोगों का भरपूर प्यार मिलता है,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!