Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 28 जुलाई, 2021
बिजनौर जिले का रहने वाले अनुसूचित जाति के एक युवक का पुणे में धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। हालाँकि, हंगामा होने के बाद इसने अपने मूल हिंदू धर्म में वापसी कर ली
दरअसल, डेविड कुमार नाम का यह शख्स पुणे के एक बेकरी में काम करता था। वहाँ उसने धर्म परिवर्तन कर लिया था धर्मान्तरण के बाद युवक ने अपना नाम डेविड कुमार से बदलकर मोहम्मद बिलाल रख लिया।
मामला बिजनौर जिले के सेदोरबेरखाँ गाँव का है। यहीं के रहने वाले डेविड कुमार नाम के अनुसूचित जाति के युवक के पिता की मौत हो गई थी। घर की माली हालत सही नहीं थी,
इसलिए दूसरे समुदाय के लोगों के साथ कमाने-खाने के लिए वह महाराष्ट्र के पुणे चला गया और वहाँ एक बेकरी में काम करने लगा।
इस बीच वह धर्मान्तरण कर डेविड से बिलाल हो गया। उसने मुस्लिमों की तरह ही दाढ़ी रख ली और उनकी तरह ही उसका व्यवहार भी हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह वह पुणे से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया तो उसने मुस्लिमों की तरह कुर्ता पायजामा पहन रखा था और लंबी दाढ़ी भी रखी थी।
उसे इस रूप में देखकर जब घर वालों ने पूछा तो उसने बताया कि वह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन चुका है। इसके बाद परिवार और गाँव के लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाया है।
जब परिजन उसे समझाने में नाकाम रहे तो उन्होंने हिंदू संगठनों की मदद ली। हिंदू संगठनों ने भी उसे समझाने की काफी कोशिशें की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
हालाँकि, हिंदू संगठनों और बिरादरी के लोगों द्वारा लगातार समझाने और मान-मनौव्वल के बाद वह हिंदू धर्म में वापसी के लिए तैयार हो गया।
इसके तुरंत बाद शनिवार (24 जुलाई 2021) को गाँव के ही संत रविदास मंदिर में पुजारी राधा मोहन ने पूजा-पाठ कराकर डेविड कुमार की घर वापसी कराई। इसके बाद पूरे गाँव में ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला गया।
हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉ. एन पी सिंह ने आरोप लगाया कि गाँव के ही गैर संप्रदाय के युवकों ने आर्थिक प्रलोभन देकर डेविड कुमार का धर्मांतरण कराया है। डॉ. सिंह ने धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर मामला दर्ज करने की माँग की।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
दिल्ली से बिजनौर पहुंची प्रेमिका ने किया थाने में हंगामा प्रेमी की शादी रुकवाकर अपने साथ ले गई दिल्ली.. यह पूरी रिपोर्ट आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर देख सकते हैं
©Bijnor Express
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी…
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को…