न्यूज डेस्क, बिजनौर| Edited by : बिजनौर एक्सप्रेस | Reported by: मौ. शुऐब | अफजलगढ़ | Updated 21 Feb 2023
◾️बेकाबू बाइक सवार पीछे से बैलगाड़ी में जा घुसे
◾️एक बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत जबकि दूसरा घायल
अफजलगढ़। कालागढ़ कादराबाद मार्ग पर स्थित ओम इंटर कॉलेज के समीप तेज रफ्तार दो बाइक सवार पीछे से बैलगाड़ी में जा घुसे। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
वही परिजन बिना पुलिस कार्रवाई किये शव को अपने साथ ले गए। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव रानी नांगल निवासी कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र यशपाल सिंह उम्र 28 वर्ष दो दिन पूर्व अमृतसर पंजाब के स्वर्ण मंदिर में अपने जीजा सुखदेव सिंह उम्र 37 वर्ष पुत्र गुरूनाम सिंह निवासी गांव विजयनगर के साथ गया हुआ था।
सोमवार को पंजाब से सीधा जीजा सुखदेव सिंह के घर पर पहुंचकर वही पर रुक गया था। मंगलवार को सुबह बाइक पर सवार होकर जीजा सुखदेव सिंह के साथ अपने घर जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक कादराबाद मुरलीवाला मार्ग पर स्थित ओम इंटर कॉलेज के समीप पहुंची तो आगे जा रही बैलगाड़ी में पीछे से जा घुसे।
हादसे में यशपाल सिंह उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखदेव सिंह उम्र 37 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार,कांस्टेबल सचिन मलिक तथा नितिन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली।
घायल को सीएचसी अफजलगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मृतक यशपाल सिंह अगर हेलमेट पहने हुए होता तो जान बच सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक का शव बिना पुलिस कार्रवाई किये अपने साथ घर ले गए। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गया है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता मौ. शुऐब अफजलगढ़
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…