कल एक बात क्लियर हो गई है कि नगीना विधानसभा से AIMIM की संभावित प्रत्याशी डॉक्टर इफ्तेखार की धर्मपत्नी ललिता कुमारी होगीं,
दरअसल नगीना विधानसभा मुस्लिम बहुल “मेजोरिटी” सीट है यह सीट दलित समुदाय मतलब “एससी” कोटे के लिए रिजर्व हैं यही वजह है कि वहां से कोई मुस्लिम या फिर अन्य समुदाय का चुनाव नहीं लड़ सकता हैं
(कॉंग्रेस द्वारा लाये गए 1950 प्रेसिडेंशियल आर्डर की वजह से)
आप को बता दे कि डॉक्टर इफ्तेखार की पत्नी ललिता कुमारी दलित समुदाय से आती ही इसी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता है,
( बिजनौर में खूब गरजे Aimim प्रमुख असद्दूदीन ओवेसी )
इससे पहले बिजनौर के नगीना में रैली को संबोधित करते हुये असदउद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी,मुख्यमंत्री योगी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर भडास निकाली, असदुद्दीन ओवेसी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़ फोड न करने की नसीहत पर कहा मोदीजी बाबरी किसने तोडी लगाते हुए कहा मथुरा और ज्ञान व्यापी अजेंडा में कहां थी.
ओवैसी ने कहा कि वह हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं जब 18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना सकते हैं तो शादी क्यों नहीं कर सकती आखिर शादी पर ही हमला क्यों वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका व इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हिंदुत्व पर भी बोला उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की बताओ अच्छा हिंदू कौन है तुम या तुम्हारे पिता जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सीएए के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया है उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प तड़प कर मारेंगे
उन्होंने दूसरी तरफ कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री किसी भी कार्य का उद्घाटन करते हैं तो वह बोलते हैं यानी कि अखिलेश यादव बोलते हैं इस काम की शुरुआत हमने की थी ओवैसी ने कहा अखिलेश सच बोलते हैं हर चीज की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं चाहे वह बिजनौर में गोली कांड हो या मुजफ्फरनगर के दंगे हो सब की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं और उसका अंत बीजेपी वाले करते है।
©Bijnor Express
बिजनौर के किरतपुर में लोन कंपनी की ब्रांच में चोरों ने दिया चोरी की घटना…
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…