देश की शान UPSC टॉपर श्रुति शर्मा पहुंची अपने गृह जनपद बिजनौर डीएम से की भेंट

Bijnor: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का 3 मई को परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें बिजनौर जनपद की 3 बेटियों ने जनपद का नाम रोशन किया था। गौरतलब है कि बिजनौर निवासी श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था जिसके बाद से श्रुति शर्मा के परिजनों व उनके रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नही रहा।

वही आज अपने गृह जनपद पहुंची श्रुति शर्मा अपने परिजनों के साथ सबसे पहले जिलाधिकारी से मिलने पहुंची जहां जिला अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा को बुके भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही उनके परिजनों को भी बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी।

आप को बता दें कि बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव बास्टा निवासी इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा जी की 25 वर्षीय श्रुति शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया। उन्हें कुल 2025 अंकों में से 1105 अंक मिले हैं श्रुति ने लिखित परीक्षा में 932 अंक तथा साक्षात्कार परीक्षा में 173 अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही परिजनों ने बताया कि श्रुति की बचपन से ही आईएएस बनने की इच्छा थी श्रुति को पढ़ाई के साथ कविता लिखने का भी शौक है।

आज श्रुति के गृह जनपद पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया हुआ है। ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के अन्य व सामाजिक लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा 3 बजे के आसपास अपने गांव बास्टा में परिजनों संग पहुंचेंगी जहां एक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी। समाजसेवियों व ग्रामीणों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर खुशी में क्षेत्र की जनता पलक पावडे बिछा कर उनका बेसब्री से इंतजार कर रही है

वहीं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिजनौर का गौरव श्रुति शर्मा जिन्होंने हाल ही में पूरे भारत में यूपीएससी टॉप कर अपना और जिले का नाम रोशन किया

शहर स्थित वर्धमान कॉलेज में योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में टोपर श्रुति शर्मा को सम्मानित किया गया इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। आयोजित हुए संवाद कार्यक्रम में डीएम एसपी ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में पास होने के मूल मंत्र के साथ साथ अपने अनुभवों को साझा किया गया।

यूपीएससी टोपर श्रुति शर्मा ने भी संवाद कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफलता हांसिल करने के गुण दिए और अपनी मेहनत के पलों को साझा कर उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

बिजनौर की बेटी देश की UPSC टॉपर ने गृह जनपद पहुँचकर डीएम से भेंट की।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया।

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को…

3 days ago

बिजनौर में गले में टॉफी फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत।

जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले…

3 days ago

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago