Bijnor Express

बिजनौर की दरगाहे आलिया में मातमी मजलिस का हुआ समापन, या अली मौला अली की सदाओ से गूंजी दरगाह

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसील में ग्राम जोगिरमपुरी में दरगाह ऐ आलिया नजफे हिंद में चल रही चार दिवसीय सालाना मजलिसो के चौथे दिन मजलिस का समापन तिलावत ए कुरान से हुआ तिलावत ए कुरान के बाद मौलाना मुसायबा कासिम और मौलाना मिकदाद हुसैन रसूलपुरी ने अंजाम दिए

मौलाना रोशन बिजनौरी अली नकी नककन, बुकनाला सादात, मौलाना कल्बे हसन खान, मौलाना मेराज मंगलौरी, मौलाना सरताज बिजनौरी, मौलाना रजा हैदर मेहंदी गोयली, मौलाना शमशाद जाफरी, चंदन पट्टी, मौलाना डॉक्टर हसन अख्तर नौगांवा सादात और मौलाना कल्बे रुशेद कि ब्ला देहली आदि ने मजलिस को खिताब किया।

कश्मीर से आए मौलाना गुलाम रसूल नूरी ने अपने खिताब में कहा कि लश्कर शाम से ये कह के चला हुर्रे जरी अहले दिल रखते हैं ठोकर पे हुकूमत ऐसी अपने बच्चों का जी दुश्मन को पिलादे पानी, हुरने शब्बीर में देखी है शराफत ऐसी आयते होटो पे सर नेजे पे तन मख्तल में किसने की है तेरी कुरान तिलावत ऐसी।

महफिल ए तिलावत मौलाना मिकदाद हुसैन रसूलपुरी ने की और नाते पाक अली इमाम साहब नौगांवी व निजामत नसीमुल हसन लाकरी ने किया।रात भर हिंदुस्तान के तमाम मशहूरों मारूफ उलेमा हजरात ने मंजूम नजराना ए अकीदत पेश किया।

दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी ने कमेटी लोगो के साथ ठंडे पानी के शिविरो पर पहुंच कर उमस भरी गर्मी में जायरीनों को पानी पिलाया।

इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इरम अली जैदी, सचिव मौलाना कसीम अन्वास, संयुक्त सचिव मौलाना फि रोज रजा नकवी, पैकर रिजवी, अता अब्बास, गुलशन अब्बास, हसन कमाल, मरगूब आलम, मौहम्मद सादिक मिक्की नकवी, मौहम्मद अब्बास नकवी, शजर अब्बास, जव्वाद हैदर जैदी, आहद जैदी संधावली, मिसम रजा सैद नगली, जाहीरुल हसन, शब्बन मिया, फिरोज हैदर, ऊरुज अब्बास, डॉक्टर आफताब, कमर अब्बास, इमरान अली (इम्मू), अहमद रजा, नवेद अख्तर ननौता, जाकिर अली, जावेद अली, असद अब्बास मेमन, दरगाह के मीडिया प्रभारी ताबिश मिर्जा आदि मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!