Bijnor: जनपद में हो रहीं मूसलाधार बारिश ने गरीबों को किया बे घर, नदी किनारे खड़ी फसलें हुई तबाह

▪️#बिजनौर की नदियाँ उफ़ान पर नदियों के किनारे खड़ी फसलें हुई तबाह,

▪️#Bijnor: में बारिश से तबाही मकान हुआ ढेर मजदूर परिवार हुआ बेसहारा,

आज सुबह से ही तेज वर्षा से गरीब मजदूर का मकान गिर गया रहने का सहारा भी नहीं रहा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर गधेली में सोमपाल पुत्र मवासी सिंह का मकान उस वक्त गिर गया जिस समय सुबह से ही वर्षा हो रही थी सुबह से ही वर्षा होने के कारण गरीब मजदूर का मकान गिर गया रहने का सहारा भी नहीं बचा एक कच्चा मकान की छत गिर जाती है और गरीब परेशान हो जाता है छत गिर जाने के कारण गरीब के घर में पानी भर जाता है और पानी भर जाने के कारण गरीब मजदूर की दीवारें भी नीचे गिर जाती है,

दरअसल मामला जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर गधेली गरीब मजदूर का कहना है कि अभी तक मेरा कोई मकान भी नहीं बनवाया है मजदूर जैसे तैसे करके अपने मकान पर सूट डाल कर रह रहा था इस बारिश के कारण उस मजदूर का मकान भी बारिश के कारण नीचे गिर गया,

गरीब मजदूर का कहना है कि सब के कच्चे मकान थे और सब के पक्के बन गए बस मेरा एक ही मकान इस गांव में बचा है मजदूरी करके जैसे तैसे अपना पेट पाल रहा हूं और ग्राम सचिव मेरी और कोई ध्यान नहीं दे रहा है,

(बिजनौर एक्सप्रेस)

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

1 day ago