Reported By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 12 जुलाई, 2021
🔸अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए राशिद हुसैन ने किया पार्टी का नुकसान- शमशाद अन्सारी
🔸थाने की दलाली नहीं, बल्कि मजलूमो की आवाज़ बनता हुं- शमशाद अंसारी
बिजनौर में जिला पंचायत चुनाव में गद्दारी कर पंचायत चुनाव हराने वाले सपाइयों के खिलाफ पार्टी हाईकमान को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट का लेटर वायरल होने के बाद पार्टी में बवाल मच गया हैं,
इस लेटर में सपा के नगर पालिका चेयरमैन पति शमशाद अंसारी सहित चार सपा नेताओं को पार्टी का गद्दार बताया गया है। जिसके बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है। चेयरमैन पति ने आज प्रेस वार्ता करते हुए इन सभी आरोपों का खंडन किया है और पार्टी जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन पर पैसे लेकर गलत लोगों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए उसे हार का कारण बताया है
दरअसल 3 जुलाई को संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन सदस्यों के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी जिसमें उसने गठबन्धन सहित 40 सदस्यों के जीतने का दावा किया था। उधर बीजेपी के पास मात्र 8 सदस्य थे लेकिन 3 जुलाई को संपन्न हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी 30 वोट लेकर विजयी हो गई
जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चरणजीत कौर को मात्र 25 वोट ही मिले और वह 5 वोटों से चुनाव हार गई थी। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने जिला अध्यक्ष से चुनाव में हार की रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने 7 जुलाई को पार्टी हाईकमान को एक गोपीनीय रिपोर्ट भेजी गई थी
जिसमें पार्टी के हारने की वजह कुछ सपा के गद्दार नेताओं का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्होंने किस तरह से जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को हराने का काम किया। इस गोपनीय रिपोर्ट में जिलाध्यक्ष ने पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य और नगरपालिका चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष, अनिल यादव, पूर्व जिला महासचिव महमूद कुरैशी, पूर्व पार्टी प्रवक्ता अखलाक पप्पू को पार्टी का गद्दार बताते हुए इनके बारे में हाईकमान को रिपोर्ट भेजी थी
जिसमें बताया कि इन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में बसपा की नेता रुचि वीरा के साथ मिलकर पार्टी की मुखबिरी करते हुए गद्दारी की और चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने जिनको तीन जिला पंचायत सदस्य सीटों का प्रभारी बनाया गया था उन्होंने भी अपनी बिरादरी के बोर्ड भी दूसरी पार्टी के लोगों पर डलवा दिए।
शमशाद नगर पालिका के चेयरपर्सन पति है और बिजनौर के भजपा के सदर विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या चौधरी से उनके व्यक्तिगत संबंध है और उन्हीं के दम पर उन नगरपालिका की चेयरमैनीकर रहे हैं। उन्हीं से मिलकर उन्होंने पार्टी के अंदर भितरघात किया है। इस पत्र के वायरल होने के बाद पार्टी में बवाल मच गया है
नगर पालिका चेयरपर्सन पति और समाजवादी पार्टी के नेता शमशाद अंसारी ने एक प्रेस वार्ता बुलाकर गोपनीय रिपोर्ट में उनके ऊपर लगाए आरोपों का खंडन करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष पर ही उल्टे आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जिला अध्यक्ष ने राजनीतिक द्वेष के चलते यह गोपनीय रिपोर्ट भेजी है क्योंकि वह बिजनौर की नगरपालिका से चेयरमैन का चुनाव लड़ना चाहते हैं और इससे पहले भी उन्होंने उनके सामने बिजनौर नगर पालिका के चुनाव के दौरान पर्चा भरा था लेकिन हाईकमान के मना करने के बाद परिचय वापस लिया था।
उसी नाराजगी को बनाते हुए वह उनके खिलाफ इस तरह की रिपोर्ट भेज रहे हैं जबकि सच्चाई यह है की जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने दो से ढाई लाख रुपए लेकर ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया जिनकी भावना पार्टी से नहीं जुड़ी हुई थी वह सिर्फ हमारे वोटों के आधार पर जीत गए।
लेकिन बाद में वह भारतीय जनता पार्टी के साथ चलें गए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास जिला अध्यक्ष के अनुसार 31 वोट थे लेकिन मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी को मात्र 25 वोट ही मिले तो पांच किसके सहमति से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चले गए।
उन्होंने कहा कि अभी दो-दिन बाद एक ऑडियो भी वायरल होने वाली है आपको पता लग जाएगा कि उसमें जिला अध्यक्ष ने किस एक भाजपा के बड़े नेता से क्या बात कही हुई है।
फिलहाल इस लेटर के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और यह गोपनीय रिपोर्ट चर्चा का विषय बन गई है। जब जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन से इस मामले में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने इससे पार्टी का आपसी मामला बताते हुए मीडिया में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अन्सारी ने पार्टी अध्यक्ष राशिद हुसैन पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने निजि स्वार्थ पूर्ति के लिए संगठन व पार्टी को दांव पर लगाया गया। जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की हार के जिम्मेदार राशिद हुसैन है। जिनकी कार्यशैली और पार्टी की लगातार धमिल हो रहीं छवि से जल्दी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को अवगत कराएंगे।
सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए शमशाद आंसरी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिये एक लैटर का पता चला। लैटर राशिद हुसैन का है, जिसे पार्टी हाईकमान को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर हुई हार की रिपोर्ट लिखी गयी है।
जिसमे राशिद हुसैन ने हार का जिम्मेदार पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व महासचिव महमूद कुरैशी उर्फ भोलू, रणजीत पंवार व भानु प्रताप सहित मुझे भी ठहराया है। उपरोक्त नेताओं सहित मेरे बारे में पार्टी हाई कमान को गुमराह करते हुए कहा गया है कि हमने पूर्व सदर विधायक कुंवरानी रुचि वीरा के नेतृत्व में सपा समर्थित उम्मीदवार चरणजीत कौर को हरवाने का काम किया।
जबकि हकीकत ये है कि जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव, अध्यक्ष व अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव से सम्बंधित जितनी भी बैठके हुई उसने हमें शामिल नहीं किया गया। शमशाद अंसारी ने स्पष्ट कहा कि सदस्य के चुनाव में लाखों रुपये लेकर कमजोर उम्मीदवार उतारे गए।
जिसके कारण पार्टी के कई समर्थित उम्मीदवार चुनाव हार गए। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भी हाई कमान को गुमराह किया गया और अपना हित पूरा करने के लिए राशिद हुसैन ने पार्टी का अहित किया। जिसकी प्रमाण सहित रिपोर्ट जल्दी ही पार्टी हाईकमान व राष्टीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को प्रेषित की जाएगी।
🔸थाने में दलाली के आरोपों शमशाद अंसारी ने क्या कहा, थाने की दलाली नहीं, मजलूम की आवाज़ बनता हुं, शमशाद अंसारी
शमशाद अंसारी ने कहा कि राशिद हुसैन ने उन पर थाने की दलाली करने का आरोप लगाया है, यदि बिजनौर शहर सहित जनपद का कोई एक व्यक्ति ये कह दे कि उसकी मदद के बदले उससे पैसे लिए तो आज ही राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।
शमशाद अंसारी ने कहा कि आज विपक्ष में रहकर जिस शान से पार्टी का झंडा फहरा रहा हु, थाने जाकर लोगों की पैरवी कर रहा हु। दर्जनों मुक़दमे झेल रहा हु और कभी भी किसी के सामने नहीं झुका हु। यहीं मेरी पहचान है।
आज शहर के किसी भी चौराहे पर मेरा जिक्र एक मददगार के तौर पर होता है। यहीं मेरी पहचान और छवि है। उन्होंने कहा कि दरअसल राशिद हुसैन जैसे नेता विपक्ष में रहकर जुल्म-ज्यादती का सामना नहीं कर सकता। ऐसे नेता सिर्फ सत्ता के ही शेर होते है।
🔸बिरादरीवाद के आरोपों पर शमशाद अंसारी ने क्या कहा बिरादरीवाद नहीं हक़ की बात करता हूँ – शमशाद अंसारी
राशिद
हुसैन ने जनपद के अन्सारी मतदाताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सपा को वोट नहीं दिया। इस पर शमशाद अन्सारी ने कहा कि अंसारी बिरादरी के लोग हमेशा सपा के साथ रहें है। बिरादरीवाद की बात राशिद हुसैन करें ये उन्हें शोभा देता होगा। में तो हक की बात करता हु।
उन्होंने कहा कि 20 सालों की राजनीति और अब साढ़े तीन साल के चेयरपर्सन पति के कार्यकाल में कोई एक व्यक्ति ये नहीं बता सकता कि शमशाद अंसारी ने किसी जाति-धर्म के साथ भेदभाव किया हो।
जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना, लेकिन वो एक सेवक बनकर काम कर रहें है। शहर में तमाम विकास कार्य कराए और जिस एकसमान भावना से जनता ने उन्हें चुना उसी भावना व सम्मान के साथ बिजनौरवासियों कि सेवा कर रहा हु।
🔸जनता की दुआओं से चला रहां हुँ चेयरमैन – शमशाद अंसारी
शमशाद अंसारी ने कहा कि राशिद हुसैन ने उन पर यह आरोप लगाया है, की भाजपा विधायक सूचि चौधरी के इशारे पर चेयरमैनी चल रहीं है तो उन्हें बता देता हूँ कि सूची चौधरी क्षेत्रीय विधायक है जिसके कारण पालिका बोर्ड की बैठकों में पदेन सदस्य भी है।
फिर चाहे वो किसी भी दल से ताल्लुक रखती हो। पालिका से जुड़े विकास कार्यों व प्रस्तावों पर उनकी सहमति भी जरूरी है। ये अलग बात ह की विधायिका जी अब तक बौर्ड बैठक में शामिल नहीं हुई, लेकिन उन्हें न्यौता भेजना प्रोटोकॉल है।
शमशाद आंसरी ने कहा कि अगर सत्ता पक्ष के लोग उनका साथ देते तो आज उनके ऊपर दस मुकदमे न लगते। तत्कालीन एसपी सिटी उन्हें लोगों पर किए जा रहे लाठिचार्ज करने पर गिरफ्तार नहीं करते। इसके अलावा भी कई मामले है।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर के किरतपुर में लोन कंपनी की ब्रांच में चोरों ने दिया चोरी की घटना…
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…