instagram follow
Ad

राजा का ताजपुर निकटवर्ती ग्राम रवाना बिडरा में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वालीवाल टूर्नामेंट का हुआ सुभारम्भ

🔹प्रदेश स्तरीय वालीवाल टूर्नामेंट का उदघाटन फुरकान प्रधान वे दिलशाद प्रधान ने सयुंक्त रूप से किया,

Bijnor: नेशनल नेहरू युवा केन्द्र क्लब रवाना के सौजन्य से दो दिवसीय वालीवाल टूर्नामेंट का सुभारम्भ केक काट कर किया गया इस अवसर पर फुरकान प्रधान ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए कहा कि खेल से आपसी प्रेम भावना बढ़ती है शरीर भी स्वस्थ रहता है, साथ ही आपसी भाई चारा भी बढ़ता है,

टूर्नामेंट के अध्य्क्ष अफाक अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट में देश भर से मुजफरनगर दिल्ली मेरठ बागपत रुड़की सहारनपुर देहरादून पानीपत की टीम भाग ले रही है,

विजेता टीम को 21 हजार रुपये उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिये जायेंगे,

टूर्नामेंट में इरतेजा अहमद जिया अंसारी नसीम अहमद मो अल्वी निजामुद्दीन मोहम्मद आदिल अतीक अहमद मास्टर यूनुस अब्दुल रसीद डॉ वसीम मोहम्मद फैजान अदनान अहमद माजूल जगदीश चोहान समसाद अहमद इरसाद अहमद अजरुद्दीन आदि का सहयोग रहा,

(Bijnor Express)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें