बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने जानें से पहलें ऐसा क्या किया जिसकी वजह से वह चर्चाओं में आ गए हैं!

▪️जनपद छोड़ने से पहले प्रशासन में बड़ा फेरबदल कर लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं,

#Bijnor । आईजी रमित शर्मा ने एसपी संजीव त्यागी के तबादले के बाद 30 इंस्पेक्टर व दरोगाओं के तबादलों पर रोक लगा दी है। इन तबादलों की आईजी से शिकायत की गई थी। तबादला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है,

एसपी संजीव त्यागी का रविवार को प्रतापगढ़ जिले के लिए तबादला हो गया। उनकी जगह मिर्जापुर से डॉ. धर्मवीर सिंह बिजनौर आ रहे है। डॉ. धर्मवीर सिंह सपा सरकार के दौरान बिजनौर में एसपी देहात रह चुके हैं। एसपी संजीव त्यागी का तबादला कराने में सत्तादल के नेताओं का हाथ रहा है। इन नेताओं से एसपी का टकराव था। रविवार को प्रतापगढ़ तबादला होने के बाद एसपी ने करीब 30 दरोगा व दस इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए

थोक में हुई इन तबादलों की शिकायत आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा से कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर भी ये शिकायत हुई। इसके बाद आईजी ने इन तबादलों पर रोक लगा दी है। कहा कि नए एसपी के आने तक जिन दरोगा व इंस्पेक्टर के तबादले हुए हैं, उनकी रवानगी नहीं होगी। नए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ही इन तबादलों पर चार्ज लेने के बाद निर्णय लेंगे। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। सूत्रों के मुताबिक एसपी से नाराज सत्तादल के कई नेताओं को भी थोक में हुए ये तबादले नागवार लगे थे। उन्होंने भी इन तबादलों की शिकायत की थी।

(रिपोर्ट बाई शाही अराफ़ात)

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago