बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आज शनिवार सुबह 11:00 बजे थाना नहटौर क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चौकी आँकू का लोकार्पण किया डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनपद में सभी जगह चौकियां खोले जाने से अपराध में कमी आएगी,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/8db97650-8cf2-45b9-83b8-ced3e3817885.jpg)
और उन्होंने कहा कि यहां चौकी खोलने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा और बैंक भी सुरक्षित रहेंगे उन्होने क्षेत्रवासियों से भयमुक्त माहौल में रहकर कानून का सहयोग करने और पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/beab8583-7f3f-422e-ba44-80a1fa3fd129.jpg)
और उन्होने स्थानीय पुलिस से पब्लिक के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने चौकी के लोकार्पण के बाद आँकू में स्थित बैंक का निरीक्षण किया और बैंक कर्मियों को दिशा निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार, क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार अग्रवाल, थाना नहटौर प्रभारी जयकुमार सहित एस आई भी मौजूद रहे।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/b2cac786-2162-471b-8060-255b7748a073.jpg)
नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट
Youtube link👇
©Bijnor Express