Bijnor Express

अजान की आवाज सुनकर बिजनौर एसपी सिटी ने अपना संबोधन रोका, हो रहीं हैं सराहना

Bijnor: जहाँ देशभर में पिछले कुछ वर्षों में अजान की अवाज को लेकर विवाद हो रहा है, वहीं कल बिजनौर एसपी सिटी द्वारा अजान को दिए गए इस सम्मान की जनपदभर में हो रही हैं जमकर सराहना,

दरअसल बिजनौर के नूरपुर शहर के कसबा राजा का ताजपुर स्थित पुलिस चोकी मे आयोजित शांति समिति की बैठक में एस पी सिटी डॉ प्रवीण रंजन ने अजान सुनकर अपना संबोधन बंद कर दिया।जिससे नगर व क्षेत्रवासी एस पी सिटी की सराहना करते नही थक रहे।

शनिवार को शहर के राजा का ताजपुर मे होली पर्व व शब ए बारात को लेकर ताजपुर पुलिस चोकी मे एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक मुस्लिम व हिन्दू भाई उपस्थित थे।

इसी दोरान बैठक को संबोधित करते हुए दोपहर जोहर की अजान शुरू हो गई।इसी दोरान एस पी सिटी डॉ प्रवीण कुमार रंजन ने माइक छोड़ दिया।तब तक माइक नही उठाया जब तक अजान पूरी नही हुई।इस दोरान खामोशी के साथ खड़े होकर अजान सुनी।ओर अजान पूरी होने के बाद अपना संबोधन शुरु किया।

एस पी सिटी के इस प्यार स्नेह को देखते हुए।मुस्लिम व हिन्दू भाइयों के बीच काफी सराहना हो रही हो।वही दूसरी ओर गीतकार सोनू निगम व अलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव जैसे लोगों को अजान से आपत्ति है।इन जैसे लोगों की अजान से नींद मे खलल पड़ती है।ओर इन्ही जैसे लोगों की वजह से आज अजान एक मुद्दा बन चुका है।

अजान की आवाज सुनकर एस पी सिटी ने संबोधन बंद किया, उनके इस कदम की जनपदभर में खूब हो रहीं हैं सराहना.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/sknie2Y8ujA

नूरपुर से हमारे सवांददाता गुलफाम राजा की यह खास रिपोर्ट,



©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!