Categories: नूरपुर

मधुमक्खियों के 85 डब्बों की चोरी के आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची बिजनौर पुलिस, कोर्ट में पेश होने की चेतावनी जारी कर चेताया

▪️बिजनौर में फिर चला बाबा का बुलडोजर सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त,

बिजनौर में चोरी के आरोपी के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने फरार चोरी को कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कहा. इस कार्रवाई से चोर लुटेरों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने चेतावनी दी की, “अगर सरेंडर नहीं हुआ तो चोरी के आरोपी के घर पर चल बाबा का बुलडोजर चल जाएगा

दरअसल, ये मामला है बिजनौर जिले के हीमपुर थाना के गांव अकबर पुर तिगरी का है. जहां पर जनवरी महीने में अकबरपुर तिगरी गांव से मधुमक्खियों के 85 डब्बों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. मधुमक्खी पालन करने वाले व्यक्ति ने हीमपुर थाना पुलिस में बीती 28 जनवरी को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तफ्तीश के दौरान चार आरोपीयों के नाम प्रकाश में आए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

लेकिन इसी मामले में एक आरोपी इकरामुद्दीन पुत्र युसूफ जोकि नूरपुर थाने के बिलौच गांव का रहने वाला है फरार चल रहा था.
कोर्ट ने इकरामुद्दीन का गिरफ्तारी वारंट जारी कर पुलिस से कोर्ट में इकरामुद्दीन को पेश करने का आदेश जारी कर दिया था. शनिवार को दौलतपुर चौकी के प्रभारी दरोगा अभिलाष प्रधान आरोपी इकरामुद्दीन के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गए. घर पर चोरी का आरोपी इकरामुद्दीन तो नहीं मिला,

लेकिन दरोगा अभिलाष प्रधान ने इकरामुद्दीन के परिजनों को सख्त हिदायत दी है कि अगर इकरामुद्दीन जल्द ही कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो उसके मकान पर बाबा का बुलडोजर चल जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद भर के चोरों ने डोरेमोन लुटेरों में हड़कंप मच गया

वहीं दूसरी ओर जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम दयालवाला में कल एसडीएम की कड़ी कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया दरअसल ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को बुल्डोजर चलाकर की कब्जा मुक्त कराया जो कि पशुचर की भूमि थी जिस पर भू माफियाओं ने कब्जा कर अवैध प्लाटिंग की थी

कल दिनांक 11 अप्रैल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मालिक एवं तहसीलदार प्रीति सिंह की अध्यक्षता में ग्राम दयालवाला, परगना मंडावर, तहसील बिजनौर स्थित पशुचर भूमि गाटा संख्या457 रकबा 0•202 हेक्टेयर जिस पर प्लांटिग करके एवं कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया गया था को तहसील प्रशासन द्वारा जे सी बी चलवाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक, तहसीलदार प्रीति सिंह ,राजस्व निरीक्षक सुशील त्यागी, लेखपाल महेन्द्र सिंह, रविन्द्र, निशिकांत, पकंज बिश्नोई, सचिन, बंटी,सनातन ब्रह्म एवं ग्राम प्रधान मौजूद थे



बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago