Bijnor Express

बिजनौर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी 13 वाहन चोरों सहित करोड़ों रुपए की लग्ज़री कार व बाइक बरामद

🔹13 वाहन चोर करोड़ों रुपए की कार व बाइक के साथ गिरफ्तार,

Bijnor: बिजनौर में करोड़ों रुपए की लग्जरी कारों और कीमती बाइको के साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग आसपास के जनपदों से कार व बाइकों को चुराकर उनका नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जनपदों में बेचने का काम कर रहे थे

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें बिजनौर के चक्कर चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 लग्जरी कारे और 10 बाइके बरामद की हैं। पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं

बिजनौर एसपी के दिशा निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

इसी अभियान के तहत स्वाट टीम और थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चक्कर चौराहे नगीना रोड से वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनी की 10 लग्जरी कारें बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने इनके पास से 10 बाईक भी बरामद की हैं।

यह लोग काफी समय से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों से वाहन को चुराकर जयपुर, मणिपुर सहित अन्य जगहों पर वाहनों को बेचने का काम कर रहे थे। यह लोग गाड़ियों को चुराकर 3 से 4 लाख रुपये में बेच देते थे जबकि दो पहिया वाहनों को 5 से 10 हज़ार रुपयों में बेचने का काम कर रहे थे।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोर माफिया महेंद्र अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी का काम कर रहा है

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन माफिया सरगना महेंद्र और उसके साथी दीपक, शाहिद, ऋषभ, मोहम्मद शाहिद, मन्नावर, शहजाद, अमित त्यागी, अंकित ठाकुर, नवाज खान सहित कुल 13 लोगों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह वाहनों का नंबर सहित इंजन का नंबर, चेचिस नंबर बदलकर उनके नकली कागजात तैयार करके अन्य अन्य जनपदों में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस आज इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज रही है

बिजनौर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी 13 वाहन चोरों सहित करोड़ों रुपए की कार व बाइक बरामद.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/b-u-dJuVGEk

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!