बिजनौर के हल्दौर में गायब युवती की लाश बरामद , आरोपित प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

◾ युवती की लाश हल्दौर-हरदासपुर गढ़ी मार्ग स्थित खेत से बरामद

◾प्रेम प्रसंग के चलते की युवती की हत्या-जीत सिंह

◾ सुनील राठी की मेहनत से हुआ हत्या का खुलासा

हल्दौर। नगर के मोहल्ला राजीव नगर निवासी युवती 15 दिन पूर्व अपने पड़ोस में दावत खाने गई थी जहाँ से जब युवती वापस नही लौटी तो युवती के परिजनों ने युवती की गुमशुदगी स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी, इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुनील राठी ने नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ करने के लिये उठाया था, पकड़े गये युवक ने बताया कि उसने युवती की  हत्या कर दी है, आरोपित युवक की निशानदेही पर पुलिस ने युवती की लाश हल्दौर-हरदासपुर गढ़ी मार्ग स्थित एक खेत से बरामद की है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला राजीव नगर निवासी काजल पुत्री सुरेंद्र बीती 31 अगस्त को अपने पड़ोस में दावत खाने के लिये गई थी जिसके वो बाद घर नही लौटी  जिसे उसके परिजनों ने  काफी तलाश किया मगर उसके ने मिलने पर काजल के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर मोहल्ला खेड़ा निवासी सलीम पुत्र बुंदु को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और युवक की निशानदेही पर हल्दौर -गढ़ी मार्ग पर स्थित कुँवर राहुल सिंह के खेत से युवती का क्षत विक्षत शव बरामद किया।युवती के गले पर उस्तरे से काटे जाने के निशान मिले है। दूसरी और मृतका के परिजनों का कहना है कि घटना में अन्य लोग भी शामिल है।युवती के परिजनों ने घटना के सही खुलासे की मांग की है।

मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते नगर में तनाव व्याप्त न हो  इसके लिये  नूरपुर,चांदपुर बिजनौर, हीमपुर, मंडावर पुलिस के अलावा एसडीएम नजीबाबाद ब्रजेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट परमानंद झा, सीओ चांदपुर राकेश श्रीवास्तव,सीओ सदर कुलदीप गुप्ता,तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए।

प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह के अनुसार आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इंस्पेक्टर जीत सिंह ने बताया कि आरोपित युवक का प्रेम प्रसंग काफी समय से मृतका के साथ चल रहा था, आरोपित ने युवती को किसी और युवक से बात करते देख लिया था जिसकी वजह से वह युवती को मारने की योजना बनाने लगा 31 अगस्त आरोपित ने युवती को फोन करके घटना स्थल पर बुलाया और उसका गला दबाकर उसकी गर्दन धारदार हथियार से काट दी।

इंसेक्टर जीत सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है तथा उसका बिसरा लेकर जांच के लिये भेजा जा रहा। मौके पर डाग स्कावयड सहित फोरेंसिक विभाग की टीम पहुच गयी है। पुलिस ने आरोपित युवक की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त उस्तरा बरामद कर लिया है।

ज्ञात है कि थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील राठी ही काजल की गुमशुदगी का मामला देख रहे थे। उन्होंने जब काजल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उन्हें पता चला कि सलीम नामक युवक लगातार काजल से फोन पर बात करता है।उन्होंने जब सलीम को पूछताछ करने के लिये बुलाया तो सलीम उन्हें कई दिन तक गोल-गोल घुमाता रहा लेकिन सुनील राठी उसकी बातों में नही आये और सलीम के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो सलीम टूट गया और उसने बता दिया कि उसने ही काजल की गला रेत  करके हत्या कर दी है।

रिपोर्ट : आसिम जलालाबादी

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया।

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को…

2 days ago

बिजनौर में गले में टॉफी फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत।

जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले…

2 days ago

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago