Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर की हल्दौर पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरो का गैंग,

▪️स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली ।

▪️पकड़े गए सदस्यों पर हत्या व चोरी सहित अन्य मुकदमे ।

Bijnor के हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में वाहन चोरो का गैंग सक्रिय है जिसके चलते पुलिस क्षेत्र में वाहन चैकिंग करा रही थी। बीती रात लगभग ग्यारह बजे प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सौलंकी के निर्देशन में थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा, स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर हिमांशु चौहान अपनी टीम के साथ चांदपुर मार्ग ओर पड़ने वाले मोहनपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे  की तभी उन्हें चांदपुर दिशा से एक बाइक आती हुई दिखी जिसे रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार दोनों लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा पकड़े गये स्योहारा थाना क्षेत्र के मंसूर सराय निवासी नईम पुत्र हारून अली व लखन पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम सलेम सराय थाना धामपुर के साथ सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गये दोनों आरोपितों ने बताया कि वो वाहन चोर है तथा उनके पास मिली बाइक के अलावा तीन और बाइक मोहनपुर रोड ओर स्थित नलकूप के पास झाड़ियों में छिपा रखी है, पुलिस ने चोरो की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक व उनके पास से दो 315 के तमंचे दो ज़िंदा कारतूस के साथ बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये वाहन चोर गैंग के सदस्यों पर विभिन्न थानों में हत्या व चोरी सहित अन्य मुकदमे पंजीकृत है।

रिपोर्ट बाई बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!