Bijnor police का कहना है कि जावेद आफताब पुत्र आफताब सिद्दीकी निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर द्वारा अलीगढ़ में रहकर बिजनौर में बकरीद के समय दंगा कराने की साजिश रची जा रही थी जिस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर जांच की गई तथा सर सैयद नगर अलीगढ़ से जावेद आफताब उपरोक्त को जांच हेतु लाकर पूछताछ की गई तब जावेद आफताब द्वारा सीएए के समय दंगों में अपनी भूमिका का इकबाल करते हुए अपनी निशानदेही पर अपने मकान के दो मंजिल पर बने कमरे के अंदर से *एक पिस्टल 32 बोर तथा 32 बोर के 80 कारतूस तथा 82 कारतूस 12 बोर के तथा मुसलमानों को भड़का कर दंगा कराने के उद्देश्य से छपवाए गए पर्चे भी बरामद करवाए जिस संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत करके आफताब को जेल भेजा गया है,
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 दिसंबर सन 2019 को बिजनौर शहर में दंगे कराने के पश्चात जावेद आफताब फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था तभी से जावेद आफताब फरार था,
गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ जानें मुख्य बिंदुओं को.
1, बिजनौर के अभिव्यक्तियों ने गिरफ्तारी के विरोध में रखीं हड़ताल,
2, बिजनौर लोकसभा से सांसद मलूक नागर ने भी उठाई आव़ज,
3, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने डीएम ने लगाई गुहार
4, दूसरों की गिरफ्तारी की भी संभावना