बिजनौर में हुए CAA के विरोध में प्रदर्शन व तोडफ़ोड़ के मुख्य आरोपियों में शामिल बिजनौर नगरपालिका के पुर्व चेयरमैन व एडवोकेट जावेद आफताब को देर रात अलीगढ़ से बिजनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
बिजनौर में हुए CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन व तोडफ़ोड़ के बाद जनपद के कई लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था जिसमें बिजनौर नगरपालिका के पुर्व व एडवोकेट चेयरमैन जावेद आफताब को भी मुख्य आरोपी बनाया गया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुईं थीं अभी वह जमानत पर रिहा थें,
क्षेत्रीय अखबार शाह टाइम्स के बिजनौर प्रभारी समीउल्लाह भाई ने बिजनौर एक्सप्रेस वाहटसप ग्रूप में जानकारी दी थी के जनपद के बड़े नेता व एडवोकेट को एक दूसरे जनपद में गिरफ्तार किया गया हैं जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह के प्रयास लगाना शूरू कर दिए थें,
कल देर रात अलीगढ़ से प्राइवेट कार से गए पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाया, आज उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया वहां पर उनकी जमानत को लेकर अधिवक्ता प्रयासरत हैं अधिवक्ताओं ने आज उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हड़ताल भी कर दी थी, ताजा जानकारी के अनुसार आज उन्हें जमानत नहीं मिल पायी है और कल तक के सुनवाई टल गई हैं,