बिजनौर: थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 07 शातिर अभियुक्तों, लूट/चोरी की 06 मोटरसाईकिल, 01 स्कूटी व अवैध शस्त्रो सहित गिरफ्तार किया गया हैं,
जनपद में पिछले कुछ दिनों से लगातार मोटरसाईकिलो की चोरी में इजाफ़ा देखा जा रहा था, ज्यादातर चोरियां रात के 08 से 09 के बीच के समय की जा रही थीं, शहर कोतवाल की सूझबूझ के चलते बिजनौर पुलिस के बूने जाल में शातिर बदमाश फंस गए,