Najibabad: नजीबाबाद में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन नजीबाबाद थाने में किया गया आगामी त्यौहार होली व शब ए बारात को देखते हुए नजीबाबाद थाना परिसर में एक शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,
बैठक की अध्यक्षता नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने की उन्होंने बताया कि सभी त्योहारों को मिलजुलकर बनाना चाहिए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साफ सफाई के लिए नगर पालिका ईओ को आदेश दिए गए थे दोनों त्योहारों पर शहर की साफ सफाई होनी चाहिए आवारा पशुओं को भी उनके स्वामी द्वारा उनके स्थान पर रखा जाए विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए नजीबाबाद विद्युत विभाग से आए कर्मचारियों ने भी कहा कि लाइट व्यवस्था सुचारू रूप के साथ-साथ पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे बैठक में गणमान्य लोगों ने भाग लिया
Dahmpur: वहीं धामपुर में भी आगामी त्योहार के मद्देनज़र धामपुर के कोतवाली परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें होली और शब ए बारात का पर्व शांति के साथ मनाने के लिए होली हवन समिति पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता का आयोजन किया गया,
बिजनौर के धामपुर कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली एवं समिति के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने सभी को होली की बधाई देते हुए परंपरा अनुसार जुलूस निकालने वह अन्य आयोजनों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी ने होली के त्यौहार को शांति से संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श किए।
इस दौरान धामपुर एसडीएम धीरेंद्र सिंह, सीओ अजय अग्रवाल, कोतवाल अरुण त्यागी, कोतवाल क्राइम राजेश कुमार तिवारी, शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद कमर, सतवंत सिंह सलूजा, एसपी सलूजा, विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, अनिल शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, डा. कमाल अहमद, अनिल के गोयल, जावेद रहमान, अब्दुल बारी, मास्टर हरिओम शर्मा भूपेंद्र सिंह बांटा आरके आर्य एडवोकेट अख्तरउल्लाह खा, नितिन अग्रवाल, सतवंत सिंह सलूजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉ शंकर लाल शर्मा व संचालन इरशाद धामपुरी ने किया।
Kiratpur: वहीं किरतपुर में भी रंगो के त्योहार होली में शब ए बारात के मद्देनज़र शुक्रवार शाम 5 बजे थाना परिसर में नगर व क्षेत्र के सम्मानित लोगों की अमन कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें हिंदू मुस्लिम धर्म के सम्मानित लोग उपस्थित रहे
25 मार्च को रंग एकादशी में 29 को लेंडी का जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से गुजरेगा तथा 28 मार्च को ही शब ए बारात रहेगी । मीटिंग में सभी वक्ताओं ने त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है तथा सीओ नजीबाबाद, थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा है कि त्यौहार प्यार मोहब्बत से बनाएं और पुलिस को सहयोग करें अगर कोई शरारती तत्वों रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस प्रशासन पूरी तरह रहेगा सतर्क इस अवसर पर सीओ नजीबाबाद विजेंद्र सिंह तहसीलदार राधेश्याम शर्मा थाना प्रभारी जीत सिंह कस्बा इंचार्ज चंद्रवीर सिंह डॉक्टर जुनेद मास्टर नामी एहसान संजीव वर्मा सोनू भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत पीके चौहान नगरपालिका के बड़े बाबू हसन मुस्तफा मोहम्मद आबिद सुधीर राजपूत अबरार अंसारी कपिल रस्तोगी दीपक अरोड़ा नरेश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल हसन अली यशपाल सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।
https://m.facebook.com/groups/bijnorexpresscom/permalink/4013253375393561/
Report by Bijnor express
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी…
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…