Kotdwar: शराब के नशे में चूर यूपी पुलिस के जवान ने कोटद्वार में जमकर हंगामा काटा इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान उक्त सिपाही उत्तराखंड के कोटद्वार में यातायात पुलिस और एक मीडियाकर्मी से भिड़ गया।
सिपाही के साथ युवती ने दबाव बनाने के लिए अपने कपड़े फाड़ने की भी धमकी दी कोटद्वार पुलिस ने सिपाही का वाहन सीज कर दिया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम उत्तराखंड कोटद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित लालबत्ती चौराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवार नशे में चूर एक युवक व युवती को यातायात पुलिस ने रोक लिया।
चेकिंग के दौरान उक्त युवक ने खुद को जनपद बिजनौर में तैनात पुलिस का सिपाही बताया और हंगामा काटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उक्त युवक और उसके साथ युवती नशे की हालत में कोटद्वार यातायात पुलिस से भी भिड़ गए।
जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक के साथ कार में बैठी युवती पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने कपड़े फाड़ने की बात भी कह रही है। नशे की हालत में युवक और युवती ने वहां पर जमकर हंगामा किया।
हंगामे के चलते चौराहे पर जाम लग गया। इसी दौरान खबर की कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार नीतिन शर्मा के साथ भी सिपाही और युवती ने दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि युवती ने मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी दी और उनका मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया।
हंगामा बढ़ता देख कोटद्वार पुलिस अपने को सिपाही बताने वाले उक्त व्यक्ति को कोटद्वार थाने ले गई, और उसकी गाड़ी को सीज कर दिया। पत्रकार नीतिन शर्मा ने भी आरोपी सिपाही के खिलाफ कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कोटद्वार यातायात निरीक्षक जनक पंवार ने बताया कि जनपद बिजनौर में तैनात पुलिस का सिपाही विजय तोमर नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिला है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट
©Bijnor express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…