बिजनौर पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा रात में ही पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में समस्त थाना प्रभारियों व थानों पर तैनात बीट आरक्षी व मुख्य आरक्षीगण के साथ गोष्ठी की गई
गोष्ठी में शामिल पुलिसकर्मियो के बीट कार्यों की समीक्षा की गयी तथा उन्हे पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए पुलिस महकमे में नई व्यवस्था की गई है। अब तक बीट सिपाही अपने क्षेत्र में जाने से बचते थे। अब ऐसा नहीं होगा। एक सप्ताह में बीट सिपाही ग्राम प्रहरी के पास जाएगा। ग्राम खरी रजिस्टर में बीट सिपाही की हाजिरी भरेगा। समय-समय पर सीओ और थानेदार हाजिरी रजिस्टर की जांच भी करेंगे।
एक महीने में एसपी भी पुलिसकर्मियों की मीटिंग कर बीट कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिले में बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए नई व्यवस्था की गई। बीट सिपाही अपने क्षेत्र में लापरवाही नहीं कर पाएगा। सही गलत सव पर उसे निगाह रखनी होगी। गांव में गणमान्य लोगों का रजिस्टर बनाएगा ।
वहीं शरारती तत्वों की सूची भी तैयार करेगा। अब तक ग्राम प्रहरी को नजरअंदाज किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक सप्ताह में बीट सिपाही ग्राम प्रहरी (चौकीदार) के पास जाएगा। रजिस्टर में बीट सिपाही की हाजिरी ग्राम प्रहरी भरेगा। लगातार ग्राम प्रहरी से संवाद करेगा।
समय समय पर सीओ व थाना प्रभारी हाजिरी की जांच करेंगे। बीट पर सही काम किया जा रहा है। इसके लिए एक सप्ताह में खुद कप्तान उसकी समीक्षा करेंगे। बीट सिपाहियों को मीटिंग कर उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/पूर्वी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…