▪️बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनिया में खेत के कुएं से मिला लापता विवाहिता का शव,▪️मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए सड़क पर घंटो तक जाम लगाया,#Bijnor: में चार दिन से लापता एक विवाहिता का शव खेत में कुए के अंदर पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुए के अंदर से महिला का शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया,
*बाईट धर्मवीर सिंह बिजनौर पुलिस अधीक्षक*
मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। जानकारी है कि किरतपुर थाना क्षेत्र के लाडनपुर निवासी मृतका सोनम की शादी 3 साल पहले पैजनिया में हुई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया है,
उधर पुलिस द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया और परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के कुछ लोगों का हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है,(रिपोर्ट बाई तुषार वर्मा)




