बिजनौर। नगर पालिका परिषद बिजनौर की चेयरपर्सन श्रीमति रुखसाना ने नगर पालिका के सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए ईदुल अज़हा पर नगर में साफ सफाई और जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका की चेयरपर्सन ने पालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि 1 अगस्त से 3 अगस्त तक ईदुल अज़हा का त्यौहार मनाया जाएगा। 3 अगस्त को रक्षा बंधन का भी त्यौहार मनाया जाएगा। दोनों त्यौहारों को देखते हुए शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। पानी सप्लाई में कहीं भी दिक्कत सामने न आए और पालिका प्रशासन द्वारा नगरवासियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं को सुचारू किया जाए। नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पालिका प्रशासन ईदुल अज़हा और रक्षा बंधन के त्यौहार पर नगरवासियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी।
ईद पर होने वाली कुर्बानी के लिए पालिका ने शहर के बाहरी क्षेत्रों में चार जगह चिन्हित की है। जहाँ कुर्बानी के अवशेष दबाए जाएगे। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के अवशेष इधर-उधर न फैंके पालिका की ट्रैक्टर-ट्राली घर-घर जाकर अवशेष इकट्ठा करेगी। किसी की भावनाएं आहत न हो इसके लिए ट्रैक्टर ट्राली में ढककर अवशेष चिन्हित जगह पर ले जाए जाएगे। चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्यौहार मनाए। स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ ईदुल अज़हा का त्यौहार मनाए।
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…