एक दूसरे को दिल बैठी काजल और प्रीति पहले शादी के लिए घर से भागी फिर मामला कोर्ट में पहुँचा। काजल बिजनौर की है, जबकि प्रीति मुरादाबाद की. उत्तराखंड के काशीपुर में काम करते हुए उनकी दोस्ती हुई थी. कुछ ही दिन में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर उन्होंने आपस में शादी रचाने की य बना ली. जब घरवालों ने विरोध किया तो दोना पर से फरार हो गईं.
मामला पुलिस, कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया एक-दूसरे से प्यार के बाद शादी की जिद पर अड़ीं दोनों सहेलियों को कोर्ट ने उनकी मर्जी पर छोड़ दिया। इसके बाद दोनों युवतियां साथ चली गईं।
पुलिस ने दोनों युवतियों को दो दिन पहले बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था दो सप्ताह पहले स्योहारा थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री प्रीति (20) जिला मुरादाबाद निवासी अपनी सहेली के साथ घर छोड़कर चली गई।
पुलिस ने चार दिन पहले मुरादाबाद निवासी काजल (19) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मंगलवार सुबह दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। थाने पहुंची दोनों युवतियां एक दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गईं।
परिजनों के लाख समझाने पर भी दोनों नहीं मानीं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये दोनों युवतियां काशीपुर की एक फैक्टरी में काम करने के दौरान सहेली बनीं। इनमें प्रीति आठवीं और काजल दसवीं तक पढ़ी है।पुलिस ने गुरुवार को दोनों युवतियों को बिजनौर न्यायालय में पेश किया। प्रीति ने न्यायालय में स्वयं को बालिग बताते हुए सहेली काजल के साथ ही रहने की बात कही।
बताया गया कि दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों साथ चली गई थीं और पति-पत्नी की तरह रहने लगीं। वहीं कोर्ट में बयान लेने के बाद मजिस्ट्रेट ने बालिग होने पर उन्हें अपनी मर्जी से कहीं भी रहने की इजाजत दी। जिसके बाद दोनों युवतियां एक दूसरे के साथ चली गईं।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…