Bijnor Express

बिजनौर की प्रीति का मुरादाबाद की काजल के साथ प्यार चढ़ा परवान कोर्ट ने दी इजाज़त

एक दूसरे को दिल बैठी काजल और प्रीति पहले शादी के लिए घर से भागी फिर मामला कोर्ट में पहुँचा। काजल बिजनौर की है, जबकि प्रीति मुरादाबाद की. उत्तराखंड के काशीपुर में काम करते हुए उनकी दोस्ती हुई थी. कुछ ही दिन में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर उन्होंने आपस में शादी रचाने की य बना ली. जब घरवालों ने विरोध किया तो दोना पर से फरार हो गईं.

मामला पुलिस, कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया एक-दूसरे से प्यार के बाद शादी की जिद पर अड़ीं दोनों सहेलियों को कोर्ट ने उनकी मर्जी पर छोड़ दिया। इसके बाद दोनों युवतियां साथ चली गईं।

पुलिस ने दोनों युवतियों को दो दिन पहले बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था दो सप्ताह पहले स्योहारा थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री प्रीति (20) जिला मुरादाबाद निवासी अपनी सहेली के साथ घर छोड़कर चली गई।

पुलिस ने चार दिन पहले मुरादाबाद निवासी काजल (19) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मंगलवार सुबह दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। थाने पहुंची दोनों युवतियां एक दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गईं।

परिजनों के लाख समझाने पर भी दोनों नहीं मानीं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये दोनों युवतियां काशीपुर की एक फैक्टरी में काम करने के दौरान सहेली बनीं। इनमें प्रीति आठवीं और काजल दसवीं तक पढ़ी है।पुलिस ने गुरुवार को दोनों युवतियों को बिजनौर न्यायालय में पेश किया। प्रीति ने न्यायालय में स्वयं को बालिग बताते हुए सहेली काजल के साथ ही रहने की बात कही।

बताया गया कि दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों साथ चली गई थीं और पति-पत्नी की तरह रहने लगीं। वहीं कोर्ट में बयान लेने के बाद मजिस्ट्रेट ने बालिग होने पर उन्हें अपनी मर्जी से कहीं भी रहने की इजाजत दी। जिसके बाद दोनों युवतियां एक दूसरे के साथ चली गईं।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!