बिजनौर डीयम के आदेशों के बाद भी हल्दौर थाना प्रभारी का तुगलकी फ़रमान

बिजनौर जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद हल्दौर थाना प्रभारी ने क्षेत्र में बड़े जानवरों की कुर्बानी पर रोक लगाये जाने की बात कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया हैं, इस सम्बन्ध में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों के साथ शहर काजी मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर संज्ञान लेने को कहां है!

हल्दौर के उलेमाओं ने इसकी शिकायत एसपी बिजनौर से भी की है, शहर इमाम मोहम्मद इरशाद कासमी ने मिडिया कर्मियों से बात करतें हुए उन्होंने बताया कि हल्दौर पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भैंस कटरे की कुर्बानी नहीं करने दी जायेंगी अगर किसी ने की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और अगर किसी के पास कटरे भैंस का का मीट मांस, जानवर काटने के हथियार व जानवर दिखा दिया तो उसके खिलाफ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा,

उनके प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि किसी भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं की जा रही हैं और ना ही शासन की गाइडलाइन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा हैं, इसलिये बिजनौर प्रशासन से अपील है कि इस मामले में संज्ञान लेकर नियम अनुसार कुर्बानी करने की इज़ाजत देने की कृपा करें..

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago