Bijnor Express

यूपी सरकार में राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बिजनौर श्री कपिल देव अग्रवाल का जनपदीय दौरा

प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर द्वारा जिले के विकास के लिए किया 42,950 लाख की जिला योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास कार्याें की प्रगति का जन प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन तथा निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें अधिकारीगण, विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कागजी नक्शों में नहीं बल्कि धरातल पर नज़र आए-मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल

मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर ने 42,950 लाख की जिला योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास कार्याें की प्रगति का जन प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन अथवा निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें तथा जो भी कार्य किए जाए उनमें उत्तम प्रकार की गुणवत्ता प्रर्दशित होनी चाहिए। उन्होनंे कहा कि आज आयोजित होने वाली जिला योजना की बैठक का आयोजन विगत माह मार्च,20 में किया जाना प्रस्तावित था, परन्तु कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन की वजह से यह महत्वपूर्ण बैठक अब आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इस समय भी कोरोना ने पूरे देश में क़हर बर्पा कर रखा है और कोरोना वायरस के विरूद्व लड़ने वाले शासकीय कार्मिकों विशेष रूप से स्वास्थ्य, पुलिस तथा प्रशासनिक क्षेत्रों में यह वायरस अपने पांव फैला चुका है, जिसके कारण हम सबकी ज़िम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है कि पूरी तरह सजग और सर्तक रहते हुए कोविड से बचाव के नियमों एवं उपायों का पूरी गंभीरता से प्रयोग करें और जन सामान्य को भी उनके प्रयोग के प्रति पे्ररित करें।
मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल, विकास भवन के सभागार में जिला  योजना 2020-21 बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियांे को निर्देश दे रहे थे।

श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिले के चैमुखी विकास के लिए रूपये 42,950 लाख की जिला विकास योजना का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर परिवार कल्याण 6000, गन्ना विकास 4023, वन विभाग 11347, ग्राम विकास विभाग 1780, रोजगार कार्यक्रम मनरेगा 7620, पंचायती राज 2401, सड़क एंव पुल 5479, प्राथमिक शिक्षा 3769, माध्यमिक शिक्षा 941, ग्रामीण आवास 2242, समाज कल्याण 859 लाख सहित अन्य विभाग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला योजना के अंतर्गत कुल रू0 38937 लाख की कार्य योजना स्वीकृत की गई थी। इस अवसर पर विधायक चांदपुर श्रीमती कमलेश सैनी द्वारा अवैध रूप से सागोन के वृक्षों का कटान और उनके क्षेत्र में वृक्षारोपण न होने की शिकायत की गई, जिसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण की जांच कराएं। उन्होनंे घटते दुग्ध उत्पादन की शिकायत विधायक, नगीना द्वारा किए जाने के सापेक्ष संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त सम्बन्ध में अपना पक्ष प्रस्तुत करें। इसी प्रकार उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि मनरेगा द्वारा कराए गए तथा प्रस्तावित कार्याें की सूची सभी विधायकगणों को उपलब्ध कराएं तथा अधिशासी अभियंता जल निगम मानक से अधिक लागत के कारण नलकूपांे को स्थापित न किए जाने की बाध्यता के सम्बन्ध में विधायक बढ़ापुर को पत्र लिख कर स्थिति स्पष्ट करें, ताकि उनके द्वारा स्थानीय जनता के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के लिए विकल्प का प्रयास किया जाए।
 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाशत नहीं की जाएगी और न ही जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित करने में लापरवाही क्षम्य होगी। उन्होनंे स्पष्ट करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान हो और उनका क्रियान्वयन कागजी नक्शों में नहीं बल्कि धरातल पर हो ताकि पंक्ति के अंतिम पंकति पर खड़ा असहाय व्यक्ति भी विकास के लाभ का आनंद प्राप्त कर सके। उन्होनंे लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सचेत करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक शत प्रतिशत लाभ जनसामान्य को पहुंचाना सुनिश्चित करें, क्योंकि इन्हीं विभागों का सीधा सम्बन्ध आम जनता से होता है, इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संबंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित कर जन सामान्य को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे कहा कि स्वच्छता केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल है अतः नगर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाए ताकि लोग पे्ररित हो कर स्वच्छता को अंगीकार करंे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत द्वारा मा0 राज्यमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया जबकि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्रीमदभगवत गीता प्रस्तुत की गई तथा सभी मा0 विधायकगणों को विभिन्न अधिकारियों द्वारा श्रीमदभगवत गीता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा0 हिरेन्द्र द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा मा0 ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरतः पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शासन की मंशा और भावना के अनुरूप शासकीय कार्यक्रमांे एंव योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा तथा जिस स्तर पर कार्य की प्रगति में कमी अथवा सुस्ती पाई जाएगी उसका भी पूर्ण गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए दूर किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण नूरपुर, धामपुर, नजीबाबाद, चान्दपुर, नगीना, एवं बढ़ापुर, जिला अध्यक्ष भाजपा, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!