Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में लड़की ने दिखाई हिम्मत दोनों झपाटामार चोर पुलिस हिरासत में

बिजनौर में बैराज रोड स्थित आवास विकास क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मार्केटिंग कर घर लौट रही एक युवती के पीछे आए दो बाइक सवार युवकों ने उसके कानों पर झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवकों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गये

और उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,

दरअसल शुक्रवार को देर शाम थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में इन्द्रापार्क के सामने बैराज रोड पर दीपिका गुप्ता ( 21 वर्ष ) पुत्री मनोज कुमार निवासी आवास विकास कालौनी जो कि एक कंपनी में मार्केटिंग करती है शाम के समय वह अपने घर लौट रही थी,

तभी पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने दीपिका के कानों पर झपट्टा मारा और उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया दीपिका ने हिम्मत जुटाते हुए आरोपी युवकों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया जोर से आसपास के लोग भी आ गए और उन्होंने युवको को सूचना पर कोबरा पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये

पकड़े गए आरोपियों में शमीम पुत्र फिरोज उर्फ बब्बू तथा सैफूदीन पुत्र इस्लामुदीन जो वही काशीराम काॅलोनी के रहने वाले है । चंबल में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि थाना आरोपियों ने दीपिका के कानो से कुण्डल व मोबाईल आदि लूटने का प्रयास किया था । जिन्हें ने पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है । आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी से पहले भी किसी घटना को अंजाम दे चुके हैं।

बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!