नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी किसान बिजेंद्र सिंह उर्फ़ बबलू पुत्र कृपाल सिंह के पशुओ की रहस्मय ढंग से मृत्यु हो गयी.
सूचना मिलने राजकीय पशु चिकित्सालय नजीबाबाद की टीम के साथ पैरावेट जुगनेश कुमार, योगेंद्र सिंह, पंहुचे और बीमार पशुओ का इलाज शुरू किया इलाज मिलने से पूर्व ही एक 9 माह की ग्याभिन भैंस तथा एक ग्याभिन गाय की मौत हो गयी, शेष एक 10 माह की ग्याभिन भैंस, एक दुधारू गाय एक बैल, एक बछड़ा, एक बछिया का इलाज किया जिसमे भैंस व बैल की हालत नाजुक बनी हुई है.
पशुचिकित्साधिकारी नजीबाबाद डॉक्टर विनोद कुमार के अनुसार पशुओं की मौत जहरीला चारा खाने के कारण हुई है. किसान बिजेन्द्र सिंह को लाखो रुपयों का नुकसान हुआ है.