Bijnor Express

Bijnor: नजीबाबाद मुस्लिम फंड व नागरिक एकता मंच ने कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित

▪️कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए मुस्लिम फंड न व एकता मंच की ओर से कोरोना योद्धाओ को किया गया सम्मानित

Bijnor: नजीबाबाद मुस्लिम फंड व नागरिक एकता मंच की ओर से आज गुरुवार को कान्हा रॉयल सेल्यूट में आयोजित हुआ कोरोना वीर सम्मान समारोह, जिसमें लॉक डाउन के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए अतुलनीय ओर सराहनीय सेवाओ के लिए कोरोना युद्धाओ को संस्थाओं की ओर से कोरोना वीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, पत्रकारों, सफाईकर्मियों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिसमें नजीबाबाद एसडीएम संगीता, नजीबाबाद तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, पूजा अस्पताल से डाक्टर राखी अग्रवाल, डॉ संदीप, शहर काजी अफ्फानुलहक, चेयरपर्सन पति मोज़ज़्मपुर खा, क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद, किसान नेता बाबूराम तोमर, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद आदि को सम्मानित किया। वही कार्यक्रम संयोजक मुस्लिम फंड के जनरल मैनेजर काजी आईएच जकी, हाजी हबीबुर्रहमान, डॉ नईम, सऊदुल हसन, नागरिक एकता मंच से संरक्षक कपिल सर्राफ, हर्षित सर्राफ, अध्यक्ष डॉ0 सुलेमान, जनरल सैकेट्री नसीम आलम एडवोकेट, सलमान आदि ने कार्यक्रम में आये सभी का आभार व्यक्त किया,

कोरोना काल में जमीनी स्तर पर पत्रकारिता करने के लिए हमारे बिजनौर एक्सप्रेस के अल्ताफ रजा व शाही अराफ़ात को भी मिला कोरोना सम्मान,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!