शाहीन बाग में चंदा माँगने के नाम पर चोरी करने वाला बिजनौर का व्यक्ति गिरफ़्तार।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 04 सितंबर , 2021

दिल्ली के थाना शाहीन बाग में चंदा माँगने के नाम पर घर में घुसकर चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने किरतपुर से गिरफ़्तार किया है 10 जुलाई को थाना शाहीन बाग में घर में चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया था कि सुबह लगभग आठ बजे वह सो रही थी तभी कोई उनके परिसर में प्रवेश कर टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।

शाहीन बाग थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक समर्पित टीम गठित की गई। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का जांच पड़ताल की और इसमें शामिल आरोपियों के फुटेज एकत्र किए। चोरी किए गए मोबाइल फोन के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है।

जाँच के दौरान पता चला कि लूटा गया मोबाइल फोन आखिरी बार मुस्तफाबाद इलाके में सक्रिय था उसके बाद मोबाइल फोन बंद कर दिया गया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आरोपियों का तलाशी अभियान चलाया गया। टीम के प्रयास का कोई नतीजा नहीं निकला।

इस बीच दिनांक 29 अगस्त को एक मोबाइल फोन किसी नम्बर पर सक्रिय पाया गया। उस नम्बर की जाँच की गई तो पता चला कि वह सिम बिजनौर के किरतपुर निवासी नवाब हुसैन के नाम पर पंजीकृत किया गया है। जाँच टीम ने तत्काल किरतपुर में छापा मारा और कथित व्यक्ति से पूछताछ की गई।

कथित व्यक्ति ने बताया कि उसने उक्त मोबाइल फोन अपने एक दोस्त अखलाक से खरीदा था। उसके बाद पुलिस ने आरोपी अखलाक को किरतपुर से उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किये गये।

पुलिस के अनुसार लगातार पूछताछ के बाद आरोपी अखलाक ने बताया किया कि वह गरीब है। वह अपनी आजीविका कमाने के लिए मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों से मदरसों के लिए चंदा इकट्ठा करता है। इस तरह वह घर में आसानी से घुस जाता है और परिवार में जगह और परिवार के सदस्यों की भी जांच करता है। इसके बाद, वह अवसरों के आधार पर घर में चोरी और डकैती करता है।

उसने स्वीकार किया कि 10 जुलाई को मदरसे के लिए चंदा लेने के बहाने एक घर में घुस गया। जब उसने देखा कि मकान मालकिन सो रही है, तो उसने वहां से बारह हज़ार रुपये और दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली। चोरी किये हुए पैसे उसने अपनी मौज मस्ती में खर्च कर दिए और एक मोबाइल फोन अपने दोस्त को बेच दिया।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

Recent Posts

एनकाउंटर के बाद पुलिस के सामने हाथ जोड़ने लगे बिजनौर के बदमाश

बिजनौर की सीमा से सटे मीरापुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर चोरी करके…

2 days ago

आदमखोर बाघ ने वनकर्मी पर हमला किया, बीवी बच्चे के सामने खा गया शरीर का हिस्सा

बिजनौर में कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ स्थित सांवल्दे गांव के जंगलों में बाघ ने…

2 days ago

बिजनौर के नगीना में गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों व पुलिस में हुई मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें…

4 days ago

बिजनौर में अपनी मूलभूत सुविधाओ को लेकर तरस रहे है रशीदपुर गढ़ी के लोग सड़कों पर भरा है गंदा पानी, घरों में भर रहा पानी और कीचड़

🔸उसी पानी में रहने व गुज़रने को मजबूर हैं ग्रामीण प्रधान सेकेट्री व अधिकारियों से…

4 days ago

बिजनौर का धामपुर रोडवेज डिपो नहटौर हुआ शिफ्ट 63 बसों में से 34 चलेगी नहटौर बस अड्डे से

🔸जीर्णोद्धार कार्य के कारण लिया फैसला। लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा…

4 days ago