instagram follow
Ad

बिजनौर क़्वान की डो का हुआ गठन डॉ नितिन शर्मा अध्यक्ष व हिमांशु भारती सचिव बने

Bijnor: दिनांक 10/10/220 को जिला बिजनौर की क़्वान की डो खेल का गठन कोविड19 को देखते हुए ऑनलाइन किया गया,

जिंसमे उत्तर प्रदेश क़्वान की डो सचिव अमित कुमार जी आब्जर्वर के रूप मे व राज्य संघ पर्यवेछक सत्यवर्धन सिंह रहे, जिला बिजनौर का गठन करते हुए डॉ नितीन शर्मा को अध्यक्ष व हिमांशु भारती को सचिव बनाया गया तत्पच्यात नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितीन जी की अनुमति से जिला बिजनौर सममिति का विस्तार किया गया,

समिति मे अनमोल को कोषाध्यक्ष, राहुल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अजय कुमार, अक्षत सक्सेना को उपाध्यक्ष, दीपिका, हिमांशु सिंह व स्मृति मिश्रा को सयुक्त सचिव का दायित्व प्रदान किया गया साथ ही गायत्री सैनी, शिवानी सिंह, नितीन कुमार व शालिनी को सदस्य मनमोनित कर भविस्य मे विभिन्न नय दायित्वों हेतु अवगत कराया गया

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्वान की ड़ो सचिव अमित कुमार ने कहा की क्वान की ड़ों भारत मे उभरता हुआ खेल है, अखिल भारतीय विश्व विद्यालय प्रतियोगिता मे लाग्याता स्कुल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया तक सम्लित है, यह खेल बहुत ही जल्द cbse बोर्ड के खेल मे शामिल होने वाला है, सत्यवर्धन सिंह ने सभी सदस्यो को राज्य संघ के संविधान से अवगत कराया,

इस अवसर पर बॉलीबॉल के जिला कोच अजित सिंह, जिला रोलर स्केटिंग संघ के सचिव संदीप भटनागर, एयर रायफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शमीम व ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ बिजनौर के अध्यक्ष बी एस राजपूत व सचिव अंकुर चौधरी व जिले के खो खो कोच मुकुल जतलान ने जनपद बिजनौर मे क्वान की ड़ो जैसे उभरते हुए खेल के आगमन पर हर्ष व्याप्त किया और जिला क्वान की डो संघ को समस्त पधादिकारियो को बधाई दी.

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें